चन्दौली: पीएम मोदी ने गुरुवार को जिले में एक जनसभा को संबोधित किया. जहां आखिरी चरण में होने वाले चुनाव के लिए यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की. इस दौरान विरोधियों के गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार बंगाल की जनता ने पिछली बार यूपी की जनता की तरह मन बना लिया है कि बीजेपी को तीन सौ के पार पहुंचायेगी.
पीएम मोदी के भाषण के प्रमुख अंश
- विरोधियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि सपने देखना गलत नहीं है लेकिन देश ने कहा फिर एक बार मोदी सरकार.
- गठबंधन करने वाले विरोधी देश को यह नहीं बता पाए कि उनका मुद्दा और मॉडल क्या है.
- सिर्फ जातिवाद, डर और विरोध का मॉडल रखा है.
- एयर स्ट्राइक का सेना के पराक्रम का विरोध और तीन तलाक का विरोध करना ठीक है क्या.
- पिछले 5 सालों में आर्थिक रूप से सशक्त हुए हैं
- 2014 से पहले देश निराशा के दौर में था.
- सबका साथ सबका विकास हमारा मंत्र है.
- किसानों को दिए गए राहत राशि को कभी वापस नहीं लिया जाएगा.
- छोटे किसानों, मजदूरों, छोटे दुकानदारों के लिए 60 साल के बाद पेंशन की योजना बना रहे हैं.
- वाराणसी में इंटरनेशनल राइस रिसर्च सेंटर खोलने का किया वादा.
- पूर्वांचल के विकास के लिए सड़क रेल कनेक्टिविटी के लिए बेहतर काम हो रहा है.
- बिजली गांव-गांव, घर-घर तक पहुंच रही है.
- सपा-बसपा सरकार में बिजली भी जाति और धर्म के नाम पर बांट दी जाती थी.
- भारत का खाकर पाकिस्तान का गाने वाले अलगाववादियों के खिलाफ हम कार्रवाई कर रहे हैं.
- हर बूथ पर कमल खिलाने की अपील करते हुए कहा आपका हर वोट सीधे मोदी के खाते में आएगा.
यूपी की जनसभा से बंगाल को दिया संदेश
- पिछली बार यूपी की जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मन बनाया था.
- इस बार बंगाल यूपी की तरह ही भरपूर आशीर्वाद दे रहा है.
- बंगाल ने पिछली बार की तरह बीजेपी को 300 से पार करने का मन बना लिया है.