चंदौली: रेलवे का मुस्कान के साथ सफर करने का दावा हवा-हवाई साबित होता दिख रहा है. मंडुआडीह रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्रियों ने एसी खराब होने के कारण डीडीयू जंक्शन पर पहुंचते ही हंगामा शुरू कर दिया. नाराज यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया. यात्रियों का आरोप है कि ट्रेन का एसी मंडुआडीह से ही खराब है, जिसकी शिकायत के बाद भी उसे ठीक नहीं किया गया और ट्रेन को आगे बढ़ा दिया. इस दौरान करीब एक घण्टे तक ट्रेन खड़ी रही, लेकिन रेलवे का कोई भी सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. बाद में जीआरपी-आरपीएफ के आश्वासन के बाद यात्रियों को मनाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.
एसी खराब होने पर परेशान यात्रियों ने किया हंगामा
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मंडुआडीह रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी.
- यात्रियों का आरोप है कि ट्रेन का एसी मंडुआडीह से ही खराब है.
- शिकायत के बाद भी इसे ठीक नहीं किया गया और ट्रेन को आगे बढ़ा दिया गया.
- करीब एक घण्टे तक ट्रेन खड़ी रही, लेकिन रेलवे का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.
- आरपीएफ और जीआरपी के समझाने पर यात्री माने और बिना एसी सही किये ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया.
- वाराणसी जंक्शन पर एसी खराब होने की शिकायत हुई थी.
- एसी न चलने से सांस लेने में यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही थी.