चन्दौली: हावड़ा से श्री गंगानगर जा रही उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस शनिवार दोपहर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रद्द कर दी गई. ट्रेन रद्द होने से परेशान यात्रियों ने उप स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया. यात्रियों का आरोप था कि ट्रेन रद्द होने के बाद वह अपने गंतव्य तक कैसे पहुंचेंगे. इसकी जानकारी देने के लिए कोई अधिकारी उनसे सीधे मुंह बात करने को तैयार नहीं है. दरअसल शुक्रवार रात पूर्वा एक्सप्रेस डिरेल हो गई थी जिसके चलते कई ट्रेनों के रूट बदलने के साथ ही उन्हें रद्द कर दिया गया.
ट्रेन रद्द होने से यात्री परेशान
⦁ हावड़ा से श्री गंगानगर जाने वाली ट्रेन रद्द होने की सूचना मिलते ही यात्री परेशान हो गए.
⦁ एक दर्जन से अधिक की संख्या में यात्री स्टेशन पर स्थित उप स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और दूसरी ट्रेन की व्यवस्था किए जाने की मांग की.
⦁ मांग पूरी न होने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया.
एक तो स्टेशन पर कोई भी अधिकारी सीधे मुंह बात करने को तैयार नहीं है, और ट्रेन को बीच सफर में रद्द कर दिया गया. रेलवे विभाग का कोई अधिकार हमारी समस्या सुनने को तैयार नहीं है.
- करन, यात्री
लड़कियों को रात के सफर में कैसे लेकर जाएं. अब इस बात का संकट खड़ा हो गया है, परिवार और भारी-भरकम सामान के साथ यहां से गंतव्य तक कैसे जाए.
- नीलम पांडेय ,यात्री
ट्रेन रद्द होने के बाद, यात्री आगे जाने के लिए परेशान थे जिन्हें दूसरी ट्रेन की व्यवस्था कर के भेज दिया गया है.
- सतेंद्र प्रसाद, उप स्टेशन अधीक्षक,