चंदौली : जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. मथेला गांव में पुलिस द्वारा किशोरों की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चोरी के आरोप में पकड़े गए तीन किशोरों को पुलिस बेरहमी से पिटती नजर आ रही है. वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी ने चौकी इंचार्ज और हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया.
दुकान में चोरी की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, चोरी के नियत से एक दुकान में घुसे तीन किशोरों को दुकानदार ने पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने मौके पर ही कार्रवाई कर दी. वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि चोरी के आरोप में पकड़े गए किशोरों को पुलिस वाले बेरहमी से पीट रहे हैं. किशोरों को पीटते हुए चौकी इंचार्ज शिवानन्द वर्मा वीडियो में नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- बीएचयू के छात्रों की पहल, अस्पताल आने वाले मरीजों को पिलाएंगे आयुष काढ़ा
आईजी के निर्देश पर किया गया निलंबित
पुलिस द्वारा किशोरों को पीटने के मामले की शिकायत ट्विटर के माध्यम से आईजी वाराणसी को दी गई. इस पर आईजी ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए चंदौली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद चंदौली एसपी ने तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज और हेड कांस्टेबल को निलंबित करते हुए मामले की जांच एएसपी को सौंप दी है.