ETV Bharat / state

चंदौली के सभी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बहाल, कोविड अलर्ट जारी - OPD start after lockdown

चंदौली में शासनादेश के बाद जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी, पीएचसी और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी सेवा पूरी तरह बहाल कर दी गई. सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 10 से 2 बजे तक ओपीडी सेवा संचालित की जाएगी.

ओपीडी सेवा बहाल
ओपीडी सेवा बहाल
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 8:14 PM IST

चंदौली: एक तरफ सरकार कोरोना से बचाव के लिए वैक्सिनेशन करवा रही है. तो वहीं दूसरी तरफ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी भी आई है. शासनादेश के बाद जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी, पीएचसी और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी सेवा पूरी तरह बहाल कर दी गई. सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 10 से 2 बजे तक ओपीडी सेवा संचालित की गई. कोरोना की गंभीरता को देखते हुए सभी कोविड-19 अस्पताल और टीमें सक्रिय हैं. इस दौरान सभी मरीजों की कोविड जांच के बाद ही इलाज शुरू किए गए.

थर्मल स्कैनिंग के बाद ही मिलेगा प्रवेश

सरकार के शासनादेश के बाद बुधवार से अस्पतालों में नियमित ओपीडी सेवा शुरू हो गई. इससे जिला अस्पताल सहित जिले के सभी अस्पतालों में सुबह 8 से 2 बजे तक ओपीडी में चिकित्सक मरीजों को देखते रहे. इस दौरान मरीजों की भी संख्या बढ़ती दिखी. सभी को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही चिकित्सक कक्ष में प्रवेश दिया गया. इससे प्रतिदिन 3 हजार से अधिक मरीजों को चिकित्सा सुविधा मिलेगी.


इन स्वास्थ्य केंद्रों में शुरू हुई ओपीडी

जिले में पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल चंदौली, जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया, धानापुर, सकलडीहा सहित चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 9 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 23 नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 20 आयुर्वेदिक अस्पताल, 30 होम्योपैथिक अस्पताल शामिल है.

कोरोना की वजह से 25 मार्च से देश में लॉकडाउन हो गया था, जिसके चलते अस्पतालों में सामान्य ओपीडी बंद कर दी गई थी. जिला अस्पताल चंदौली, जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया, सीएससी भोगवारे, सीएससी धानापुर, पूर्व मध्य रेलवे लोको मंडलीय अस्पताल दीनदयाल नगर को कोविड अस्पताल घोषित कर दिया गया था.

ओपीडी बंद होने से मरीजों को हुई परेशानी

लॉकडाउन के दौरान ओपीडी बंद होने से मरीजों को इलाज के लिए काफी परेशान होना पड़ा. जिले में पिछले 2 माह से कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है. जनवरी में प्रतिदिन 4 मरीज मिले हैं. इसमें भी अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में ही रह रहे हैं. अस्पतालों में धीरे-धीरे सामान्य व्यवस्था बहाल हो रही है. कोविड अस्पतालों को बंद करने का शासनादेश नहीं आया है.

चंदौली: एक तरफ सरकार कोरोना से बचाव के लिए वैक्सिनेशन करवा रही है. तो वहीं दूसरी तरफ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी भी आई है. शासनादेश के बाद जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी, पीएचसी और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी सेवा पूरी तरह बहाल कर दी गई. सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 10 से 2 बजे तक ओपीडी सेवा संचालित की गई. कोरोना की गंभीरता को देखते हुए सभी कोविड-19 अस्पताल और टीमें सक्रिय हैं. इस दौरान सभी मरीजों की कोविड जांच के बाद ही इलाज शुरू किए गए.

थर्मल स्कैनिंग के बाद ही मिलेगा प्रवेश

सरकार के शासनादेश के बाद बुधवार से अस्पतालों में नियमित ओपीडी सेवा शुरू हो गई. इससे जिला अस्पताल सहित जिले के सभी अस्पतालों में सुबह 8 से 2 बजे तक ओपीडी में चिकित्सक मरीजों को देखते रहे. इस दौरान मरीजों की भी संख्या बढ़ती दिखी. सभी को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही चिकित्सक कक्ष में प्रवेश दिया गया. इससे प्रतिदिन 3 हजार से अधिक मरीजों को चिकित्सा सुविधा मिलेगी.


इन स्वास्थ्य केंद्रों में शुरू हुई ओपीडी

जिले में पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल चंदौली, जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया, धानापुर, सकलडीहा सहित चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 9 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 23 नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 20 आयुर्वेदिक अस्पताल, 30 होम्योपैथिक अस्पताल शामिल है.

कोरोना की वजह से 25 मार्च से देश में लॉकडाउन हो गया था, जिसके चलते अस्पतालों में सामान्य ओपीडी बंद कर दी गई थी. जिला अस्पताल चंदौली, जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया, सीएससी भोगवारे, सीएससी धानापुर, पूर्व मध्य रेलवे लोको मंडलीय अस्पताल दीनदयाल नगर को कोविड अस्पताल घोषित कर दिया गया था.

ओपीडी बंद होने से मरीजों को हुई परेशानी

लॉकडाउन के दौरान ओपीडी बंद होने से मरीजों को इलाज के लिए काफी परेशान होना पड़ा. जिले में पिछले 2 माह से कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है. जनवरी में प्रतिदिन 4 मरीज मिले हैं. इसमें भी अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में ही रह रहे हैं. अस्पतालों में धीरे-धीरे सामान्य व्यवस्था बहाल हो रही है. कोविड अस्पतालों को बंद करने का शासनादेश नहीं आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.