चंदौली: सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर मोड के पास मंगलवार की रात एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, वाहन में सवार दो लोग भी घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सैयदराजा के जेठमलपुर के समीप हुआ हादसा
दरअसल, बगही गांव निवासी संजय यादव (40), शिव सागर (23) व अजित सिंह (30) आल्टो कार संख्या JH09AM1921 से चंदौली से अपने गांव बगही जा रहे थे. कार जेठमलपुर मोड के पास पहुंची की अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पलटी आल्टो कार से तीन लोगों को बाहर निकाला. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें- बस और ट्रक की टक्कर, 17 लोग घायल