चंदौलीः अब इसे नियति का खेल कहें, या फिर कोरोना का भय. पूरा परिवार होने के बावजूद अंतिम संस्कार के इतंजार में एक बुजुर्ग का शव घर के दरवाजे पर पड़ा रहा. मामला धीना थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव का है. जहां घर में छोटी बच्ची के साथ रहने वाली बुजुर्ग कवली देवी का शनिवार को संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गयी. लेकिन उनका अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका. परिवार के सभी सदस्य जेल में बंद हैं. जबकि गांव के लोगों में कोरोना का भय है. जिसकी वजह से बुजुर्ग के शव को कोई हाथ भी नहीं लगा रहा.
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि इनायतपुर गांव निवासी कवली देवी के बेटे मुन्ना राजभर उनसी पत्नी सुनीता देवी सहित बेटे और बेटी पड़ोसी से मारपीट के दौरान हुई मौत के मामले में जेल में बंद हैं. घर में एक छोटी बच्ची के साथ कवली देवी रहती थीं. शनिवार को बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. परिवार में अंतिम संस्कार करने वाला कोई नहीं है. जिसकी वजह से शव दरवाजे पर ही पड़ा रहा. वहीं ग्रामीण भी कोरोना संक्रमण के भय से अंतिम संस्कार करने से परहेज कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- धैर्य और टीम वर्क के साथ कोरोना को हराना है : सीएम योगी
हत्या के मामले में जेल में बंद है परिवार
इस संबंध में धीना थाना अध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में मृतका के घर के सदस्य जेल में हैं. विशेष परिस्थिति में रिश्तेदार या ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण भी अंतिम संस्कार कर सकते हैं.