ETV Bharat / state

भदोही: पुरानी तहसील को बनाया जाएगा राजकीय गेस्ट हाउस, जल्द शुरू होगा काम - state guest house

यूपी के भदोही में पुरानी तहसील को राजकीय गेस्ट हाउस बनाया जाएगा. जमीन के चयन के बाद लोग इससे काफी आशान्वित हैं. विभाग को जमीन रजिस्ट्री होने के बाद योजना बनाकर प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा, ताकि जल्द से जल्द काम शुरू कराया जा सके.

construction work will start of state guest house
विभाग की ओर से शासन को पत्रावली भेज दी गई है.
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 1:19 PM IST

भदोही: जिले के लिए अच्छी खबर आई है. लंबे समय से अटके राज्य की गेस्ट हाउस निर्माण के जल्द होने की उम्मीदों को बल मिला है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है. राजस्व विभाग ने ज्ञानपुर की पुरानी तहसील में स्थित ढाई बीघा जमीन को गेस्ट हाउस के लिए चयनित किया है. शासन को पत्रावली भेज दी गई है. साथ ही लोक निर्माण विभाग को रजिस्ट्री हुआ धन अवमुक्त (रिलीज्ड) होने के बाद निर्माण प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीदें हैं.

सीएम योगी ने की थी अपील
ज्ञानपुर के पास कोई ऐसा गेस्ट हाउस नहीं था, जिसमें राजकीय नेताओं, मंत्रियों को रोका जा सके. सुविधाओं की कमी के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था. ऐसे में आधुनिक और सुविधाओं से लैस राजकीय गेस्ट हाउस के निर्माण की मांग वर्ष 2018 से ही शुरू हो गई थी. 3 जून को जनपद दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ से सत्ता में जुड़े नेताओं, पदाधिकारियों ने इसे बनाने की अपील की थी. इस पर उन्होंने तत्कालीन डीएम से प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा था.

जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा
एक साल पूर्व इस दिशा में राजस्व विभाग हरकत में आया था और जमीन की तलाश शुरू कर दी गई थी. ज्ञानपुर के तहसीलदार देवेंद्र यादव ने बताया कि पुरानी ज्ञानपुर तहसील की ढाई बीघा जमीन को राजकीय गेस्ट हाउस निर्माण के लिए चयनित किया गया है. गत वर्ष 5 जुलाई को ही प्रस्ताव बनाकर पत्रावली डीएम को दे दी गई थी, जो शासन तक पहुंच गई है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारी हीरामणि वर्मा ने बताया कि जिले में गेस्ट हाउस निर्माण का कार्य प्रस्तावित है. विभाग को जमीन रजिस्ट्री होने के बाद योजना बनाकर प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा, ताकि जल्द से जल्द काम शुरू कराया जा सके.

बता दें, जो जमीन चयनित की गई है, उसमें पहले पुरानी तहसील हुआ करती थी. कई सालों से तहसील खंडहर बन चुकी है. नए तहसील के निर्माण के बाद से ही पुरानी तहसील को गेस्ट हाउस बनाने की बात हो रही थी. जमीन के चयन के बाद लोग इससे काफी आशान्वित हैं और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

भदोही: जिले के लिए अच्छी खबर आई है. लंबे समय से अटके राज्य की गेस्ट हाउस निर्माण के जल्द होने की उम्मीदों को बल मिला है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है. राजस्व विभाग ने ज्ञानपुर की पुरानी तहसील में स्थित ढाई बीघा जमीन को गेस्ट हाउस के लिए चयनित किया है. शासन को पत्रावली भेज दी गई है. साथ ही लोक निर्माण विभाग को रजिस्ट्री हुआ धन अवमुक्त (रिलीज्ड) होने के बाद निर्माण प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीदें हैं.

सीएम योगी ने की थी अपील
ज्ञानपुर के पास कोई ऐसा गेस्ट हाउस नहीं था, जिसमें राजकीय नेताओं, मंत्रियों को रोका जा सके. सुविधाओं की कमी के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था. ऐसे में आधुनिक और सुविधाओं से लैस राजकीय गेस्ट हाउस के निर्माण की मांग वर्ष 2018 से ही शुरू हो गई थी. 3 जून को जनपद दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ से सत्ता में जुड़े नेताओं, पदाधिकारियों ने इसे बनाने की अपील की थी. इस पर उन्होंने तत्कालीन डीएम से प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा था.

जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा
एक साल पूर्व इस दिशा में राजस्व विभाग हरकत में आया था और जमीन की तलाश शुरू कर दी गई थी. ज्ञानपुर के तहसीलदार देवेंद्र यादव ने बताया कि पुरानी ज्ञानपुर तहसील की ढाई बीघा जमीन को राजकीय गेस्ट हाउस निर्माण के लिए चयनित किया गया है. गत वर्ष 5 जुलाई को ही प्रस्ताव बनाकर पत्रावली डीएम को दे दी गई थी, जो शासन तक पहुंच गई है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारी हीरामणि वर्मा ने बताया कि जिले में गेस्ट हाउस निर्माण का कार्य प्रस्तावित है. विभाग को जमीन रजिस्ट्री होने के बाद योजना बनाकर प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा, ताकि जल्द से जल्द काम शुरू कराया जा सके.

बता दें, जो जमीन चयनित की गई है, उसमें पहले पुरानी तहसील हुआ करती थी. कई सालों से तहसील खंडहर बन चुकी है. नए तहसील के निर्माण के बाद से ही पुरानी तहसील को गेस्ट हाउस बनाने की बात हो रही थी. जमीन के चयन के बाद लोग इससे काफी आशान्वित हैं और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.