ETV Bharat / state

जांच करने पहुंचे अधिकारी तो कोटेदार दुकान बंद कर फरार, दुकान सील - चंदौली समाचार

चंदौली के पीडीडीयू नगर में यूनिट की अपेक्षा कम राशन दिए जाने के मामले में कोटे की दुकान को अधिकारियों ने सील कर दिया. इस दौरान कोटेदार मौके से भाग निकला.

दुकान सील
दुकान सील
author img

By

Published : May 24, 2021, 12:58 PM IST

चंदौली: जनपद के पीडीडीयू नगर में यूनिट की अपेक्षा कम राशन दिए जाने के मामले में कोटे की दुकान को सील कर दिया गया. राशन कार्ड धारकों को कम राशन दिए जाने की शिकायत पर रविवार को नायाब तहसीलदार, आपूर्ति निरीक्षक और लेखपाल की टीम ने लखमीपुर स्थित कोटे की दुकान पर छापेमारी की. इस दौरान कोटेदार मौके से भाग निकला.

शिकायत मिलने पर की कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से लखमीपुर स्थित कोटे की दुकान पर कार्डधारकों द्वारा कम राशन देने की शिकायत मिल रही थी. मिली शिकायत पर रविवार को टीम उक्त कोटे की दुकान पर पहुंची और टीम के सदस्यों ने दुकान पर मौजूद राशनकार्ड धारकों से बात किया. इस दौरान कार्डधारकों ने आरोप लगाया कि कोटेदार राशन कार्ड पर अंकित यूनिट की अपेक्षा कम राशन दे रहा है. पांच यूनिट दर्ज राशन कार्डधारकों को चार यूनिट के हिसाब से ही राशन दे रहा है. वहीं कार्ड धारकों द्वारा सवाल पूछने पर कहता है कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर ऐसा किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- यूपी में मंत्रीमंडल विस्तार की तैयारी, इनको मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

कोटेदार दुकान बंद कर हुआ फरार

अधिकारियों को राशन कार्ड धारकों से बात करते देख कोटेदार आनन-फानन में दुकान बंद कर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने दुकान को सील कर दिया. इस संबंध में आपूर्ति निरीक्षक ममता सिंह ने बताया कि कार्डधारकों की शिकायत पर कार्रवाई कर दुकान सील कर दी गई है. कोटेदार को बुला कर दुकान खोल, स्टॉक की जांच की जाएगी.

चंदौली: जनपद के पीडीडीयू नगर में यूनिट की अपेक्षा कम राशन दिए जाने के मामले में कोटे की दुकान को सील कर दिया गया. राशन कार्ड धारकों को कम राशन दिए जाने की शिकायत पर रविवार को नायाब तहसीलदार, आपूर्ति निरीक्षक और लेखपाल की टीम ने लखमीपुर स्थित कोटे की दुकान पर छापेमारी की. इस दौरान कोटेदार मौके से भाग निकला.

शिकायत मिलने पर की कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से लखमीपुर स्थित कोटे की दुकान पर कार्डधारकों द्वारा कम राशन देने की शिकायत मिल रही थी. मिली शिकायत पर रविवार को टीम उक्त कोटे की दुकान पर पहुंची और टीम के सदस्यों ने दुकान पर मौजूद राशनकार्ड धारकों से बात किया. इस दौरान कार्डधारकों ने आरोप लगाया कि कोटेदार राशन कार्ड पर अंकित यूनिट की अपेक्षा कम राशन दे रहा है. पांच यूनिट दर्ज राशन कार्डधारकों को चार यूनिट के हिसाब से ही राशन दे रहा है. वहीं कार्ड धारकों द्वारा सवाल पूछने पर कहता है कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर ऐसा किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- यूपी में मंत्रीमंडल विस्तार की तैयारी, इनको मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

कोटेदार दुकान बंद कर हुआ फरार

अधिकारियों को राशन कार्ड धारकों से बात करते देख कोटेदार आनन-फानन में दुकान बंद कर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने दुकान को सील कर दिया. इस संबंध में आपूर्ति निरीक्षक ममता सिंह ने बताया कि कार्डधारकों की शिकायत पर कार्रवाई कर दुकान सील कर दी गई है. कोटेदार को बुला कर दुकान खोल, स्टॉक की जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.