आजमगढ़ : जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को देर रात राज्य महिला आयोग की सदस्य की गाड़ी पर हमला करने का मामला सामने आया था. आरोप है कि रिश्तेदार के यहां शादी में शरीक होकर वापस लौटते वक्त हमला किया गया. मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि जिस वक्त हमला हुआ राज्य महिला आयोग की सदस्य गाड़ी में मौजूद नहीं थीं. तहरीर के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
नगर कोतवाली क्षेत्र के रैदोपुर के रहने वाले प्रियांशु मौर्य ने आरोप लगाते हुए सिधारी थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि शुक्रवार को जब वह अपने रिश्तेदार के यहां शादी में शरीक होकर वापस लौट रहे थे, तभी उनकी गाड़ी पर नीबी गांव निवासी मनीष यादव और उनके साथियों द्वारा हमला कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने मनीष यादव व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्य का आरोप है कि राजनीतिक विद्वेष में उनकी गाड़ी पर हमला किया गया है, क्योंकि उन लोगों को मेरे उस गाड़ी में होने का अनुमान था.
उन्होंने बताया कि उस वक्त मैं गाड़ी में मौजूद नहीं थी, मेरा भतीजा था और क्लीनिक का स्टाफ था. उनका आरोप है कि उन लोगों को मारा पीटा गया और लूटपाट की गई. जैसे ही मेरे भतीजे ने यह सूचना मुझे दी, मैंने तुरंत आजमगढ़ पुलिस को इन्फॉर्म किया. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, तब तक वह अज्ञात लोग फरार हो चुके थे. पुलिस हमारी पूरी मदद कर रही है. मैं चाहती हूं कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो.
मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि वाहन निकालने और हूटर बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. प्रियांशु मौर्य द्वारा तहरीर दी गई थी, जिसमें उन पर हमला किए जाने की बात बताई गई थी. उनकी तहरीर के आधार पर मनीष यादव और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने अखिलेश के बयान को बताया बेतुका, बोलीं-कोई मतलब नहीं - FIROZABAD NEWS