चंदौली: पीडीडीयू नगर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के मद्देनज़र रेलवे अस्पताल में 30 बेड की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय और चकिया जिला चिकित्सालय में कुल मिलाकर 240 बेड की व्यवस्था की गई है, ताकि इमरजेंसी में हालात पर काबू पाया जा सके.
प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा अलर्ट
जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. बेड के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन बनाने वाली मशीन की भी व्यवस्था की गई है. वहीं, संक्रमित मरीजों के इलाज में भी पूरी सावधानी बरती जा रही है. जनपद में 22 वेंटिलेटर के साथ 35 ऑक्सीजन की मशीन की व्यवस्था है, ताकि गंभीर अवस्था में मरीजों को अच्छी सुविधाएं दी जा सकें.
पढ़ें: कोविड सेंटर की महिला कर्मी ने संक्रमित को किया फोन, कहा- तुम मर जाओ
अब तक 76 लोगों की हो चुकी मौत
जिले में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक 1100 से अधिक लोग जिले में संक्रमित हो चुके हैं. इसमें अब तक 76 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 25 की हालत गंभीर बनी हुई है. ज़िला प्रशासन द्वारा लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. खुद डीएम और एसपी सड़कों पर उतरकर लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं.