चन्दौली : मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल (डीडीयू मंडल) रेल कर्मियों व उनके परिजनों को उत्तम चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करा रहा है. वर्तमान कोरोना काल को देखते हुए डीडीयू जंक्शन स्थित मंडल रेल चिकित्सालय में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं और उसे बेहतर करने का प्रयास भी किया जा रहा है. इसी क्रम में मंडल रेल चिकित्सालय के पैथोलॉजी लैब में एक पॉइंट ऑफ केअर जांच मशीन लगाई गई है. इस नई मशीन के माध्यम से मंडल रेल चिकित्सालय में ही मरीज पर कोविड-19 के दुष्प्रभाव का पता लगाने के लिए किये जाने वाले सी-आरपी, डी-डायमर सहित कुछ अन्य जांच की सुविधा उपलब्ध हो गयी है.
अभी जांच के लिए वाराणसी भेजना पड़ता था सैंपल
गौरतलब है कि अब तक इन जांचों के लिए सैंपल वाराणसी भेजना पड़ता था. कर्मचारी कल्याण निधि के माध्यम से अब कार्ट्रिज आधारित इस जांच मशीन के उपलब्ध हो जाने से मंडल रेल चिकित्सालय में ही कोविड-19 संक्रमित मरीजों के सी-आरपी, डी-डायमर सहित कुछ अन्य महत्वपूर्ण जांच तुरंत किये जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें - अब अधिकतम 25 लोगों की मौजूदगी में ही होगी शादी, यूपी सरकार का नया आदेश जारी