चंदौलीः वैश्विक महामारी कोरोना काल में निजी स्कूलों की फीस वसूली के विरोध में अभिभावकों का आंदोलन अब धीरे-धीरे भूख हड़ताल का रूप लेना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में दीनदयाल उपाध्याय नगर के अभिभावकों का एक दल सोमवार को हिनौली स्थित सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गया. अभिभावकों का आरोप है कि इस संकट काल में स्कूलों का रवैया तनिक भी उदार नहीं दिख रहा है. सरकार भी इस पर अपना रुख स्पष्ट नहीं कर रही है. ऐसे में अभिभावक खुद नो स्कूल, नो फीस के तहत ये मुहिम चलाई है.
फीस माफी के लिए भूख हड़ताल पर बैठे है अभिभावक
सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल के अनशनरत अभिभावकों का कहना हैं की मिशनरी द्वारा संचालित इस स्कूल के प्रति हम अभिभावकों में आशा और विश्वास था, कि यह स्कूल अपनी उदारता का परिचय देगा. स्कूल बन्दी के दौरान के समय पर फीस माफी पर भी पहल किया जाएगा. लेकिन यह स्कूल सेवा शिक्षा के बजाय स्कूल फीस के नाम पर अंग्रेजी लगान वसूलने लगा है. जिसके बाद असक्षम अभिभावकों का धैर्य जबाब देने लगा है.
प्रदेश में चलाया जा रहा अभियान
गौरतलब है कि नो स्कूल नो फीस को लेकर अभियान सिर्फ चन्दौली में नहीं, बल्कि प्रदेश भर में चलाया जा रहा है. जबकी निजी विद्यालयों का अपना अलग रोना है. ऐसे में सरकार की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है, कि एक स्पष्ट गाइडलाइन जारी कर बीच का रास्ता निकाले. ताकि स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच कड़वाहट खत्म हो सके. साथ ही एक सौहार्दपूर्ण माहौल में पठन-पाठन हो सके.