ETV Bharat / state

राजस्व मामले में पुलिस बगैर अनुमति नहीं करे हस्तक्षेप: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट - चंदौली ज्वाइंट मजिस्टे्रट प्रेम प्रकाश मीना

चन्दौली में शनिवार देर शाम सकलडीहा उप जिलाधिकारी पद पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना ने अवकाश के बावजूद सर्किल के सभी राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, थाना प्रभारी और पंचायत अधिकारियों के साथ अलग-अलग समीक्षा बैठक की.

उप जिलाधिकारी ने की बैठकें
उप जिलाधिकारी ने की बैठकें
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 5:57 PM IST

चन्दौली: सकलडीहा उप जिलाधिकारी पद पर नवागत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना ने शुक्रवार देर शाम कार्यभार ग्रहण किया था. इसके बाद शनिवार को अवकाश के बावजूद भी सर्किल के सभी राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, थाना प्रभारी और पंचायत अधिकारियों के साथ अलग-अलग उन्होंने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी प्रकार की लारवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री ही नहीं प्रधानसेवक भी हैं- महेंद्र नाथ पांडेय

अधिकारियों को दिए निर्देश

इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों को साफ निर्देश देते हुए कहा कि बिना मेरी अनुमति के कोई भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी किसी भी राजस्व मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगा. किसी प्रकार की लारवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप हर हाल में पीड़ितों को न्याय दिलाया जायेगा. वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के सख्त तेवर देख राजस्व कर्मियों में खलबली मच गई.

बूथों की सूची हो उपलब्ध

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने ब्लॉक के पंचायत अधिकारी और सभी थाना प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक की. इसके पूर्व राजस्व निरीक्षक और लेखपाल सहित अन्य कर्मचारियों के साथ स्टेट फार्वड वार्ता की. इसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सभी राजस्व कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण और समय से मौजूद रहने का निर्देश दिया. अंत में पंचायत कर्मी और बीईओ को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान सभी संवेदनशील बूथों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं प्रेम प्रकाश मीना

राजस्थान के अलवर जिला के मूल निवासी प्रेम प्रकाश मीना 2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. इसके पूर्व बस्ती और हाथरस में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पद पर कार्यरत रह चुके हैं. ये हाथरस में अपने कुशल कार्य क्षमता के कारण सुर्खियों में रहे. शुक्रवार को देर शाम सकलडीहा उपजिलाधिकारी पद पर कार्यभार ग्रहण किया.

चन्दौली: सकलडीहा उप जिलाधिकारी पद पर नवागत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना ने शुक्रवार देर शाम कार्यभार ग्रहण किया था. इसके बाद शनिवार को अवकाश के बावजूद भी सर्किल के सभी राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, थाना प्रभारी और पंचायत अधिकारियों के साथ अलग-अलग उन्होंने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी प्रकार की लारवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री ही नहीं प्रधानसेवक भी हैं- महेंद्र नाथ पांडेय

अधिकारियों को दिए निर्देश

इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों को साफ निर्देश देते हुए कहा कि बिना मेरी अनुमति के कोई भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी किसी भी राजस्व मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगा. किसी प्रकार की लारवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप हर हाल में पीड़ितों को न्याय दिलाया जायेगा. वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के सख्त तेवर देख राजस्व कर्मियों में खलबली मच गई.

बूथों की सूची हो उपलब्ध

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने ब्लॉक के पंचायत अधिकारी और सभी थाना प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक की. इसके पूर्व राजस्व निरीक्षक और लेखपाल सहित अन्य कर्मचारियों के साथ स्टेट फार्वड वार्ता की. इसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सभी राजस्व कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण और समय से मौजूद रहने का निर्देश दिया. अंत में पंचायत कर्मी और बीईओ को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान सभी संवेदनशील बूथों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं प्रेम प्रकाश मीना

राजस्थान के अलवर जिला के मूल निवासी प्रेम प्रकाश मीना 2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. इसके पूर्व बस्ती और हाथरस में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पद पर कार्यरत रह चुके हैं. ये हाथरस में अपने कुशल कार्य क्षमता के कारण सुर्खियों में रहे. शुक्रवार को देर शाम सकलडीहा उपजिलाधिकारी पद पर कार्यभार ग्रहण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.