चंदौलीः पुलिस ने पिछली दिनों हुई चोरियों का खुलासा करते हुये जब 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया और इनकी सच्चाई बतायी, तो लोगों के होश फाख्ता हो गये. दरअसल चोरों का सरगना राष्ट्रीय स्तर का पहलवान है. इनके पास से पुलिस ने ज्वेलरी, नगदी समेत कई सामान बरामद किये हैं. पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
30 लाख रुपये की हुई थी चोरी
दरअसल सैयदराजा थाना क्षेत्र के ककरही निवासी शिवेंद्र गुप्ता के घर 18 जनवरी की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना के वक्त घर पर कोई भी मौजूद नहीं था. इस दौरान चोरों ने पूरे घर को खंगाला डाला था. करीब 30 लाख रुपये मूल्य के आभूषण, नगदी समेत दूसरे सामानों की चोरी की गयी थी. जिसकी शिवेंद्र गुप्ता ने थाने में लिखित तहरीर दी थी.
शमशेर यादव ने बनाया था गैंग
चोरी की बड़ी घटना से पुलिस सक्रिय हो गई और तभी से मामले की जांच पड़ताल में लगी थी. तफ्तीश के दौरान पता चला कि मनराजपुर अखाड़े के नामी पहलवान शमशेर यादव ने चोरों का एक गैंग बना रखा हैं, जो चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. ककरही में हुई चोरी की घटना में भी इसी गैंग का हाथ होने की आशंका है.
आरोपी पहलवान समेत 4 गिरफ्तार
इसी क्रम में शनिवार को बड़ी संख्या में पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर शमशेर पहलवान को जमानिया रोड तिराहे से गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त की निशानदेही पर गैंग के तीन दूसरे सदस्य ककरही निवासी अमित यादव, अजीत यादव और मनराजपुर निवासी शैलेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया. इनमें शैलेंद्र यादव शमशेर पहलवान का छोटा भाई है.
अवैध असलहा और कारतूस बरामद
पुलिस पड़ताल में आरोपियों के पास से सेंधमारी में इस्तेमाल हथियार, 315 बोर का कट्टा और कारतूस भी बरामद किया है. जबकि उनकी निशानदेही पर चोरी के कुछ आभूषण आरोपियों के घर से और कुछ कुएं से बरामद किये गये हैं. बरामद आभूषणों की कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है.
पूर्व में भी रहा है आपराधिक इतिहास
गौरतलब है कि आरोपी पहलवान का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. इसके चोरी के अलावा 2009 में मारपीट का मुकदमा दर्ज है. जबकि 2016 में डकैती का भी मुकदमा दर्ज है.