चंदौलीः जिले के मुगलसराय के कोतवाल राजीव रंजन उपाध्याय और उनकी टीम इन दिनों भैंस ढूंढने में लगी है. उनकी टीम पिछले दिनों में हुई लूट समेत चोरी की घटनाओं का खुलासा करने की बजाय भैंस पकड़ने में जुटी है. यहीं नहीं इसे वो बड़ी उपलब्धि बताकर पीठ भी थमथपा रहे हैं.
दरअसल मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रंजन उपाध्याय दो दिनों में दो बार चोरी की भैंस बरामदगी का वर्कआउट कर चुके हैं. जिसे पुलिस बड़ी सफलता बता रही है. 27 जुलाई को पहले वर्कआउट में वाराणसी निवासी संजय गोस्वामी और मुगलसराय निवासी श्याम चौहान को एक भैंस के साथ गिरफ्तार किया था. जबकि दूसरी बार 28 जुलाई को मुगलसराय पुलिस ने वाराणसी निवासी विश्वजीत लाहा समेत दो अभियुक्त को एक भैंस के साथ गिरफ्तार किया था.
वहीं पिछले महीने में इलाके में लूट की एक और चोरी की छह घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन खुलासा एक का भी करने में पुलिस असमर्थ रही है. अधिकारियों की मानें तो घटनाओं का खुलासा जल्द ही होगा. इसके लिये टीम का गठन भी कर दिया गया है. लेकिन फिलहाल नतीजा भैंस पकड़ने तक ही सीमित है.
बताते चले बीते 29 जून को मुगलयराय कोतवाली क्षेत्र के हिनौली गांव में रहने वाले सिपाही पंकज यादव के घर धावा बोलकर बदमाशों ने उनकी बुजुर्ग मां विंध्यवासिनी देवी (65) और पिता हीरालाल यादव (68) का गला दबाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान बदमाशों ने सिपाही की बुजुर्ग मां के कान से झुमके भी नोंच लिए थे.
इसके अलावा दो जुलाई की रात चोरों ने मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर में मौजूद दो मकानों के ताले चटकाए थे. इस दौरान चोरों ने रिटायर्ड बैंककर्मी आरएल श्रीवास्तव के बंद मकान का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
छह जुलाई को मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के विकास नगर कालोनी निवासी अभिषेक जायसवाल के घर चोरी हुई. वहीं घर में ही बनी एक दुकान में गल्ले से 22 सौ रुपये चुराए थे. पड़ाव क्षेत्र के नींबूपुर मार्ग स्थित एक मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर चोरी हुई थी.
इसी क्रम में आठ जुलाई को चोरों ने मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दिया. साथ ही पीडीडीयू नगर स्थित पटेल नगर निवासी रेलकर्मी एसएन गुप्ता के घर का ताला तोड़ चोर करीब दस लाख रुपये मूल्य का आभूषण चुरा ले गए थे.
इसके अलावा रतनपुरा बाजार में मौजूद किशन सेठ की ज्वेलरी की दुकान में ताला तोड़कर चोर करीब साढ़े तीन लाख रुपये मूल्य के सोने और 25 हजार रुपये मूल्य के नगदी पर हाथ साफ किया था.
गौरतलब है की ये वो मामले हैं, जो संज्ञान में है और जिसपर मुकदमा दर्ज है. जबकि कई छोटे बड़े ऐसे मामले है जो जानकारी में नहीं है या फिर पुलिस ने दर्ज ही नहीं किया. ऐसे में मुगलसराय पुलिस एक बार फिर अपने काम को लेकर चर्चा में है.
इसे भी पढ़ें- प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा प्रेमी, चरपाई से बांधकर परिजनों ने किया यूं स्वागत
इस बाबत सीओ सदर रामवीर सिंह ने बताया की मुगलसराय में चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो भैंस चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया. बाकी चोरी व लूट की अन्य घटनाओं के खुलासे के लिए टीम गठित कर दी गई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी घटनाओं का भी खुलासा कर दिया जाएगा.