चंदौली: जिले में केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में लापता सांसद का पता बताने वाले को 5,100 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है. यह पोस्टर स्थानीय एलबीएस डिग्री कालेज के पूर्व अध्यक्ष अंकित यादव के नाम से लगाया गया है.
इस पोस्टर को पुलिस पिकेट और सपा कार्यालय समेत शहर में कई जगह पर लगाया गया. पोस्टर में लिखा गया है कि कोरोना काल में सांसद गायब हैं. वह एक बार भी जनता के बीच नहीं पहुंचे. बता दें कि पुलिस-प्रशासन को इस बात की भनक तक नहीं लगी. वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष ने इसे सस्ती लोकप्रियता का तरीका बताया है.
बता दें कि पोस्टर लगाने वाले व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सांसद महेंद्र नाथ पांडेय से सवाल पूछे हैं कि लॉकडाउन के दिनों में वह एक भी दिन जिले में नहीं दिखाई दिए. वहीं बीजेपी के जिलाध्यक्ष अभिमन्यू सिंह ने इस पोस्टरबाजी को गिरी हुई राजनीति बताते हुए कहा कि महेन्द्र नाथ पांडेय लगातार जनता, स्थानीय नेता और अधिकारियों के सम्पर्क में है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का अपने कार्यकर्ताओं पर नियंत्रण नहीं रह गया है, जिससे कोई भी प्रवक्ता बनकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहा है.