ETV Bharat / state

ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या, जानें क्या है मामला

चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र में दबंगों ने ऑटो चालक की जमकर पिटाई कर दी. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

etv bharat
दबंगो का कहर
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 4:50 PM IST

चंदौली. बलुआ थाना क्षेत्र के मोहनपुरवा गांव में दबंगों ने मंगलवार देर शाम ऑटो चालक बनारसी यादव को पीट पीटकर अधमरा कर दिया. गंभीर रूप से घायल पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.

गौरतलब है कि बनारसी दिनभर ऑटो चलाने के बाद देर शाम घर पहुंकर भोजन कर रहा था. तभी गांव के कुछ लोगों ने पान खाने के बहाने उसे घर बुलाया. इसके बाद वहां पहले से ही मौजूद कुछ लोगों ने ईंट व डंडे से मारपीटकर बनारसी यादव को अधमरा कर दिया. शोरगुल की आवाज सुनाई देने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. परिजनों के वहां पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गए.

पढ़ेंः महिला का गला दबाकर हत्या के बाद लटकाया था शव, खुलासे से हड़कंप

मारपीट की सूचना के बाद बलुआ पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस गंभीर हालत में ऑटो चालक बनारसी को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. यहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर किया. गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया.

वहीं इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. परिजनों ने गांव के ही छह लोगों के खिलाफ नामजद हत्या की तहरीर दी है.

सीओ सकलडीहा अनिरुध्द सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा मारपीट में शामिल नामजद छह लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर प्राप्त हुई है. सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अभी विवाद के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस द्वारा अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली. बलुआ थाना क्षेत्र के मोहनपुरवा गांव में दबंगों ने मंगलवार देर शाम ऑटो चालक बनारसी यादव को पीट पीटकर अधमरा कर दिया. गंभीर रूप से घायल पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.

गौरतलब है कि बनारसी दिनभर ऑटो चलाने के बाद देर शाम घर पहुंकर भोजन कर रहा था. तभी गांव के कुछ लोगों ने पान खाने के बहाने उसे घर बुलाया. इसके बाद वहां पहले से ही मौजूद कुछ लोगों ने ईंट व डंडे से मारपीटकर बनारसी यादव को अधमरा कर दिया. शोरगुल की आवाज सुनाई देने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. परिजनों के वहां पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गए.

पढ़ेंः महिला का गला दबाकर हत्या के बाद लटकाया था शव, खुलासे से हड़कंप

मारपीट की सूचना के बाद बलुआ पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस गंभीर हालत में ऑटो चालक बनारसी को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. यहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर किया. गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया.

वहीं इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. परिजनों ने गांव के ही छह लोगों के खिलाफ नामजद हत्या की तहरीर दी है.

सीओ सकलडीहा अनिरुध्द सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा मारपीट में शामिल नामजद छह लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर प्राप्त हुई है. सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अभी विवाद के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस द्वारा अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.