चंदौली: ऊर्जा राज्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल गुरुवार को चन्दौली दौरे पर पहुंचे. पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार के तीन साल की उपलब्धियां गिनाईं. वहीं ओलावृष्टि से फसल के नुकसान की भरपाई के सवाल पर कहा कि सरकार ने 24 घण्टे के अंदर एक्शन लेते हुए सर्वे कराकर मुआवजे की धनराशि सीधे खाते में भेजने की बात कही है.
योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर जिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल चंदौली पहुंचे. उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में पूर्ववर्ती सरकारों ने जो नहीं किया, योगी सरकार ने पिछले 3 सालों में उससे भी अच्छा काम किया है.
सड़क, बिजली, शिक्षा स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में समुचित विकास हुआ है. योगी आदित्यनाथ की सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 5 लाख करोड़ का ऐतिहासिक बजट प्रस्ताव पेश किया है.
बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल की हुई क्षति पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि भगवान ने किसानों का साथ नहीं दिया है, लेकिन सरकार किसानों के साथ है. 24 घंटे के अंदर ही हमारी सरकार मुआवजे की धनराशि लोगों के खातों में सीधे भेजने का प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें:- चन्दौली: किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर डीएम से मिले सकलडीहा विधायक, आंदोलन की दी चेतावनी