चंदौलीः उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल रविवार को नौगढ़ पहुंचे. इस दौरान डुमरिया गांव निवासी संघ कार्यकर्ता महेंद्र यादव के शोक संतृप्त परिजनों को ढांढस बंधाया. इस दौरान जिले के तमाम आलाधिकारी भी मौजूद रहे. महेंद्र यादव की पिछले दिनों कोरोना से मौत हो गई थी.
महेंद्र यादव आरएसएस के प्रचारक थे. वे बलिया में रहकर आरएसएस में प्रचार-प्रसार में जुटे थे. इसी दौरान 17 अगस्त को कोरोना संक्रमित होने से उनकी मौत हो गई. रविवार को ऊर्जा राज्य मंत्री ने परिवार के दुख में शामिल होकर संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया.
इस दौरान लोगों के घर पहुंचे प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल ने घर तक जाने के लिए बदहाल सड़क और गंदगी का अंबार देख भड़क उठे. उन्होंने तत्काल डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे को निर्देश दिए कि यह रोड हर हालत में जल्द से जल्द बन जाना चाहिए. जिसका निरीक्षण उप जिलाधिकारी डॉक्टर अतुल गुप्ता करके जल्द ही बताएं.
प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल ने कहा कि कोरोना महामारी में महेंद्र यादव जो आरएसएस के कार्यकर्ता थे. उनका बीमारी के कारण निधन हो गया था. लॉकडाउन समाप्त होने पर उनके पूरे परिवार में शामिल होकर संवेदना व्यक्त किया. उनके घर जाने के लिए रास्ता बिल्कुल खराब पड़ा हुआ था. वहीं गांव के लोगों ने ट्रांफार्मर जल जाने की शिकायत विद्युत विभाग से की. जिसके बाद जेई को तत्काल समस्या का समाधान किये जाने के निर्देश दिए.
प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल के इस दौरे पर डीडीओ, नक्सल क्षेत्राधिकारी नीरज सिंह, खंड विकास अधिकारी सुदामा सिंह यादव, एडीओ पंचायत प्रेमचंद, ग्राम पंचायत अधिकारी महेंद्र कुमार, विद्युत विभाग के जेई प्रमोद राम समेत तमाम आलाधिकारी और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.