चन्दौली: देश में कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के साथ ही प्रवासी मजदूरों का घर लौटना भी जारी है. इसी क्रम में डीडीयू जंक्शन पर गुरुवार की देर शाम गुजरात के राजकोट से लगभग 1,200 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची. ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थर्मल स्कैनिंग किया और उनका पूरा विवरण लिखा.
इन यात्रियों को पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में छोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट की तरफ से 50 बसों की व्यवस्था की गई, जिन्हें बाकायदा नंबरिंग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिठाया गया और पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के मुख्यालय पर छोड़ा गया.