चंदौली: प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत चंदौली में समारोह का आयोजन किया गया. इसके तहत जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर विभिन्न वर्ग के कुल 351 जोड़ों का विवाह कराया गया.
जिले के सभी 9 ब्लॉक मुख्यालयों पर सामूहिक विवाह आयोजित किए गए थे, जहां एक तरफ मंत्रोच्चार के बीच गले में वरमाला डालकर जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, वहीं कुरान की आयतों के साथ मुस्लिम वर्ग के जोड़ों ने भी जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाईं.
परिणय सूत्र में बंधे 351 जोड़े
बीडीओ नियामताबाद डॉ. रक्षिता सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक ही मंडप में मंत्रोच्चार और कुरान की आयतें पढ़ी गईं, जिसमें विभिन्न वर्गों के 351 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. यह कार्यक्रम जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर आयोजित किया गया था.
उपहार स्वरूप दिए गए 51 हजार रुपये
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी करने वाले सभी जोड़ों को उपहार स्वरूप 51 हजार रुपये दिए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- चंदौलीः टैंकर चालकों ने इंडियन ऑयल डिपो के गेट पर रखा शव, लगाए गंभीर आरोप