चन्दौली : हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार दो छात्रों को अलीनगर क्षेत्र के पचफेड़वां गांव के समीप एनएच दो हाईवे पर पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी. हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद ग्रामीणों ने दोनों को नगर स्थित सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे घायल छात्र का उपचार किया गया. सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है.
घटना के बाद मौके से बस चालक वाहन को लेकर फरार हो गया. मौके पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने दोनों युवको को नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय पहुंचाया. यहां चिकित्सक ने पतियार शर्मा को मृत घोषित कर दिया. वहीं छात्र के सिर में लगी चोट का उपचार कर उसे छुट्टी दे दी . सूचना के बाद अस्पताल पहुंची अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.