चंदौली: शनिवार को डीडीयू जंक्शन पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के ऑक्सीजन कंटेनर में लीकेज होने लगा. लीकेज होने से स्टेशन परिसर में हड़कंप की स्थिति हो गई. आरपीएफ की टीम ने तत्काल लाइंड कंपनी की कर्मचारी के साथ मिलकर जांच की और प्रेशर को कम कर गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया.
मुरादाबाद जा रही थी ऑक्सीजन एक्सप्रेस
दरअसल, टाटा से मुरादाबाद जा रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शनिवार को पीडीडीयू जंक्शन पहुंची. ट्रेन के पहुंचने के बाद आरपीएफ की टीम ने उसे अटेंड किया. इस दौरान कंटेनर की जांच में ऑक्सीजन लीकेज पाया गया. इसके बाद आरपीएफ की टीम ने Linde Company के कर्मचारी हरदेव सिंह के साथ मिलकर गहनता से जांच की. जांच में पता चला कि कंटेनर का प्रेशर लाल निशान तक पहुंच गया था, जो सामान्य प्रेशर से बहुत अधिक है. तत्काल कंटेनर का प्रेशर रिलीज कर सामान्य स्तर पर लाया गया. इसके बाद ही गाड़ी को उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया. आरपीएफ डीडीयू की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा टल गया.
इसे भी पढ़ें - उन्नाव-कानपुर के बाद अब कन्नौज में गंगा घाट पर दफनाए जा रहे शव