चंदौली: मंडल में सुचारु रेल परिचालन के लिए सोननगर और अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के मध्य स्थित चिरैला पौथू स्टेशन पर आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की स्थापना की गई है. वहीं, गुरुवार को नए सिस्टम के साथ परिचालन कार्य की शुरुआत की गई.
डीडीयू मंडल का पहला स्टेशन बना चिरैला पौथू
चिरैला पौथू स्टेशन पर स्थापित किया गया नया सिस्टम डीडीयू मंडल का पहला डिस्ट्रीब्यूटेड आर्किटेक्चर युक्त इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम है. यार्ड रीमॉडलिंग करते हुए 23 रूट की क्षमता वाले इस नए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की स्थापना के साथ चिरैला पौथु स्टेशन पर ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर को भारतीय रेल के मौजूदा ट्रैक नेटवर्क के साथ कनेक्टिविटी मिल गई है.
ईस्टर्न डीएफसीसी पर होगा निर्बाध परिचालन
भारतीय रेल के मौजूदा नेटवर्क और ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर के बीच माल गाड़ियों के सुचारू आवागमन के लिए कनेक्टिविटी हो जाने से अब गंजख्वाजा और चिरैला पौथु के बीच निर्मित हो चुके ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर के लगभग 120 किमी लंबे रेलखंड पर मालगाड़ियों का परिचालन किया जा सकता है.
रेल परिचालन में होगी वृद्धि
डीडीयू मंडल के गंजख्वाजा स्टेशन पर ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर को भारतीय रेल के मौजूदा ट्रैक नेटवर्क के साथ पहले ही कनेक्टिविटी प्रदान की जा चुकी है. चिरैला पौथू स्टेशन पर स्थापित किया गया अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम समग्र रूप में डीडीयू मंडल में रेल परिचालन क्षमता में सहायक होगा.
एडीआरएम की उपस्थिति में किया गया चालू
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अतुल कुमार, वरीय मंडल संकेत और दूरसंचार अभियंता बीके यादव, उप मुख्य संकेत और दूरसंचार अभियंता मनीष कुमार, वरीय मंडल विद्युत अभियंता (टीआरडी) ओपी सिंह यादव, वरीय मंडल अभियंता अभिषेक आदि अधिकारियों सहित संबंधित अन्य उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश : रेलवे स्टेशन पर दिया महिला ने बच्चे को जन्म