चन्दौली: संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला अपनी 2 वर्षीय बच्ची के साथ कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी होते ही परिजनों व आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोगों की मदद से विवाहिता व उसके बच्चे को कुएं से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं विवाहिता के भाई ने घटना पर संदेह जताते हुए जांच की मांग की है.
दरअसल, अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 में महिला का परिवार रहता है. तीन साल पूर्व दोनों की शादी हुई थी, जिसके बाद से ही पति, पत्नी व ससुरालवालों में झगड़ा होता रहता था. परिजनों की माने तो महिला आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ती थी. यही नहीं एक साल पहले भी घर में मामूली विवाद के बाद घर में बिना किसी को बताए अकेले ही मायके चली गई थी.
वहीं विवाहिता के भाई का आरोप है कि उसकी बहन आत्महत्या नहीं कर सकती थी. अगर किसी बात का कोई विवाद होता तो वो मायके चली आती. इसकी मौत संदिग्ध है, जिसकी जांच होनी चाहिए. घटना के पीछे असली वजह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगी. फिलहाल पुलिस ने महिला व बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रहे हैं.