चंदौलीः जिले में हिस्ट्रीशीटर की बेटी की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. गैंगस्टर कन्हैया यादव के घर दबिश देने गई पुलिस पर उसकी बेटियों को पीटने का आरोप लग रहा है. मारपीट से ही एक बेटी की मौत होने का आरोप भी लगा है. इस मामले में सैयद राजा थाने के प्रभारी आरोपी उदय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है.
सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव का निवासी कन्हैया यादव बालू का कारोबारी है. चर्चा है कि कन्हैया यादव खनन माफियाओं से सांठगांठ कर बालू का अवैध कारोबार भी करता था. कन्हैया यादव का पुराना आपराधिक इतिहास है.
सैयदराजा थाना के मनराजपुर के रहने वाले कन्हैया यादव के खिलाफ सन 2013 से लेकर 2021 तक कई मामले दर्ज हुए थे. कन्हैया यादव, उसके बेटे विजय यादव, दूसरे बेटे दीपनारायण और दोनों बेटियों गुंजा और निशा यादव उर्फ गुड़िया यादव के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. कन्हैया यादव और उसके दोनों बेटों के खिलाफ गुंडा एक्ट के साथ कई संगीन धाराओं मे मामले दर्ज हैं. बिजली चोरी का भी एक मुकदमा दर्ज है.
2013 में इसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 44/ 2013 धारा 504 के तहत सैयदराजा थाने में मुकदमा दर्ज है. 2014 में मुकदमा अपराध संख्या 63/ 2014 में धारा 10जी के तहत मुकदमा दर्ज है. 2018 में विद्युत अधिनियम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. कन्हैया यादव के खिलाफ 2020 में भी कई मुकदमे दर्ज किए गए. वहीं, जनवरी 2021 में इसके खिलाफ यूपी गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप