चंदौली: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सी विजिल मोबाइल एप्प की शुरुआत की गई है. इस एप्प के माध्यम से लोग आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने संबंधी शिकायत कर सकते हैं. इसका निपटारा 90 मिनट के भीतर किया जाएगा.
ये एप्प सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए मौजूद है. उसके लिए फोन में कैमरा और जीपीएस एक्सेस की जरूरत होगी. आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी देने के लिए फोटो या 2 मिनट तक का वीडियो एप्प पर अपलोड कर सकते हैं. फोटो या वीडियो अपलोड होते ही उस जगह की लोकेशन भी पता चल जाएगी. अपलोड होने के बाद यूजर को एक यूनिक आईडी मिलेगी.
90 मिनट के अंदर ही समस्या का समाधान
इसके जरिए अपने मोबाइल पर फॉलो कर सकते हैं. शिकायत करने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी. शिकायतकर्ता जो भी वीडियो या फोटो भेजेगा. उसे 5 मिनट के अंदर स्थानीय चुनाव अधिकारी के पास भेज दिया जाएगा. अगर उसकी शिकायत सही होगी तो 90 मिनट के अंदर ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. आचार संहिता के दौरान नेताओं की तरफ से किसी भी तरह के कोई गैर कानूनी दस्तावेज में भ्रष्टाचार और विवादित बयानों की शिकायत भी की जा सकती है.
सी विजिल एप पर तीन शिफ्टों में 24 घंटे निगरानी
चन्दौली में सी विजिल प्रभारी के रुप में एम पी दुबे हैं. चन्दौली में इस एप्प पर अब तक 6 शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया गया. सी विजिल एप्प तीन शिफ्टों में 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है. हर विधानसभा वार एक टीम में एक अधिकारी, एक दरोगा और 4 सिपाही की तैनाती की गई है. आचार संहिता से जुड़ी शिकायतों के लिए सीधे तौर पर भी शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए सी विजिल प्रभारी एमपी दुबे से उनके नंबर 9415213259 पर सम्पर्क कर सकते हैं, जबकि फ्लाइंग स्क्वायड प्रभारी सत्येंद्र गोपाल मिश्र से उनके 8004927324 पर सीधे तौर पर भी शिकायत कर सकते हैं.
फोटो या वीडियो भी गैलरी में सेव नहीं होंगे
किसी भी एंड्रॉयड हैंडसेट के प्ले स्टोर में जाकर उसे इंस्टॉल करें, जिसके अपने नंबर से उसे लॉग इन करें. ओटीपी जेनरेट होगी. उसके अगले पेज में शिकायतकर्ता की पहचान से जुड़ी जरूरी चीजें और ओटीपी भरनी होगी, जिसके बाद कैमरा से जुड़ा विंडो खुलेगा, जिसमें फ़ोटो या दो मिनट तक का वीडियो अपलोड हो जाएगा. इसको सबमिट करते ही इसकी सूचना जिला निर्वाचन विभाग को चली जायेगी. इस एप्प के दुरुपयोग को रोकने के लिए इसमें गैलरी से जुड़े फ़ोटो या वीडियो अपलोड नहीं किये जाएंगे. यही नहीं एप्प के जरिये शूट किए गए फ़ोटो या वीडियो भी गैलरी में सेव नहीं होंगे.