चंदौली: धान के कटोरे चन्दौली में अब औद्योगिक विकास के नए आयाम स्थापित होने की संभावनाएं प्रबल होती दिख रही है. 160 से अधिक निवेशकों ने जिले में परियोजनाएं लगाने की इच्छा जताते हुए प्रस्ताव दिया है. संभावना जताई जा रही है कि 11500 करोड़ से अधिक का निवेश होगा. जिससे 57 हजार से अधिक लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा. जिला प्रशासन 5 फरवरी को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करेगा.
160 से अधिक निवेशकों ने अपनी परियोजना लगाने के लिए निवेश सारथी वेबसाइट के माध्यम से इच्छा जाहिर करते हुए प्रस्ताव दिया है. इससे जनपद में लगभग 11500 करोड़ से अधिक का निवेश होगा. इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन केंद्रीय मंत्री भारी उद्योग डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय की अगुआई में होगा. इन्वेस्टर समिट के दौरान प्रदेश सरकार की सभी पॉलिसियों को इन्वेस्टर्स के सामने रखा जाएगा. साथ ही समिट के दौरान प्रश्नोत्तरी भी होगी. जिसमें अलग-अलग विषय विशेषज्ञ वक्ता अपना विचार व्यक्त करेंगे. उम्मीद है समिट होने तक 1500 करोड़ इन्वेस्टमेंट का आंकड़ा पहुंच सकता है.
चंदौली में निवेश को लेकर कई नामी गिरामी कंपनियों ने प्रस्ताव दिया है. जिसमें एग्रो एवं फॉरेस्ट्री इंडस्ट्रीज, पेपर एंड पैकेजिंग इंडस्ट्रीज, इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज, हाउसिंग, मेडिकल, टूरिज्म, फूड प्रोसेसिंग, कैपिटल एंड लॉजिस्टिक और ODOP एंड अदर्स इंडस्ट्रीज सेक्टर शामिल है. जिलाधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि जिले में निवेशक परियोजनाएं लगाने को लेकर काफी उत्साहित हैं. ऐसे में इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से लोगों से संवाद करके उन्हें बेहतर अवसर देने का प्रयास किया जाएगा.
यह भी पढे़ं: चंदौली में नौगढ़ रामलीला मैदान की दीवार तोड़े जाने से रामभक्तों में आक्रोश, किया जाम