चंदौली: जिले के रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में दो प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की है. टैक्स चोरी की सूचना पर करीब 24 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम व्यवसायी की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा एकत्र करने में जुट गई है. जांच टीम कारोबारी के व्यवसाय संबंधित फर्म से जुड़े कागजात, बैंक खाते समेत अन्य दस्तावेजों की जानकारी हासिल कर रही है. फिलहाल करीब 8 घंटे से जांच पड़ताल चल रही है. इस दौरान इनकम टैक्स विभाग की टीम ने फैक्टरी में आवाजाही पर रोक लगा दी है.
चन्दौली, मिर्जापुर और कोलकाता में चल रही छापेमारी
वाराणसी निवासी व्यवसायी अरुण जैन की कोलकाता और उत्तर प्रदेश में स्थित करीब 12 फैक्ट्रियों पर एक साथ छापेमारी की गई. सुबह 9 बजे से ही जांच पड़ताल का दौर चल रहा है. रामनगर में स्थित दोनों प्रतिष्ठान SA स्पंज आयरन और SALASAR फ्लोर मिल पर इनकम टैक्स जांच में जुटी है. इसके अलावा मिर्जापुर के चुनार में स्थित RLJ कास्ट आयरन फैक्ट्री समेत कोलकाता के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की चल रही है. सूत्रों की माने तो जांच करोड़ो रूपये के इनकम टैक्स चोरी का मामला खुल सकता है. वहीं IT की रेड से औद्योगिक क्षेत्र रामनगर के उद्यमियों में हड़कंप मचा हुआ है. कारोबारी आनन-फानन में फैक्टरियों को बंद कर वहां से चलते बने.