चन्दौलीः शिकारियों को पकड़ने गए वनकर्मियों पर शिकारियों ने हमला बोल दिया. इस हमले में तीन वनकर्मी घायल हो गए. वनकर्मी मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करने के लिए गए थे. वनकर्मी मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे तो उनकी वहां उनकी सुनवाई नहीं हुई.
सपही के जंगल में किया था शिकार
जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र में रविवार को वन दरोगा और तीन वनकर्मियों पर शिकारियों ने हमला बोल दिया. वन क्षेत्राधिकारी एबी सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सपही जंगल में कुछ शिकारी सुअर का शिकार कर उसे साइकिल से ले जाने की फिराक में हैं. इस पर वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर सपही जंगल से मुख्य मार्ग पर आने वाले रास्ते पर शिकारियों को पकड़ लिया. इस दौरान शिकारियों ने वनकर्मियों पर हमला बोल दिया और जंगल के रास्ते भाग गए. बाद में वनकर्मी शिकारियों की साइकिल और मृ़त सुअर (नर ) को रेंज कार्यालय ले आए।
यह भी पढ़ेंः गहिला बीट के पास मगरमच्छ मिलने से मचा हड़कंप
चार शिकारियों के खिलाफ दी गई तहरीर
यहां पशु चिकित्सक ने जंगली सुअरों का पोस्टमार्टम किया और उसके बाद उनके शवों को जंगल में दफन कर दिया. इस मामले में वनरक्षक सियाराम तहरीर लेकर शहाबगंज थाने पहुंचे तो मामला चकिया थाने का होने को बता कर उन्हें लौटा दिया गया. इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी एबी सिंह ने बताया कि शिकारियों की पहचान कर क्षेत्राधिकारी प्रीति तिवारी को अवगत कराया गया है. साथ ही चार शिकारियों के खिलाफ तहरीर दी गई है.