चंदौलीः जिले के बलुआ इलाके में सोमवार की रात कार सवार बदमाशों ने होम्योपैथिक डॉक्टर का अपहरण कर लिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं सूचना के बाद बलुआ व धानापुर पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है.
घर लौटते समय किया अपहरणबलुआ थाना क्षेत्र के रैया गांव निवासी चिकित्सक डॉ. अमरेश मौर्य उर्फ रिंकू सोमवार की रात मथेला से निर्माणाधीन मकान को देखकर बाइक से वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में मारुति स्विफ्ट में सवार बदमाश उनके पीछे लग गए. फूलपुर के पास बदमाशों ने दुर्गा मंदिर के पास रिंकू सिंह के पोखर के समीप चिकित्सक की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. डॉक्टर के गिरते ही बदमाशों ने उन्हें गाड़ी में बैठा लिया और अंधेरे में गायब हो गए. घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई. बलुआ समेत आसपास के थानों की पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस चहनिया चौराहा, मोहरगंज , धानापुर समेत अन्य स्थानों पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही है.
पिता भी होम्योपैथिक डॉक्टरबताया जा रहा है कि डॉ. अमरेश मौर्य होम्योपैथिक चिकित्सक हैं, जो कि चहनियां कस्बे में डिस्पेंसरी चलाते हैं. अमरेश के पिता रामलोचन मौर्य भी होम्योपैथिक डॉक्टर हैं. इनके भाई भी होम्योपैथिक डॉक्टर हैं, जो कि जिले में ही अलग-अलग जगहों पर डिस्पेंसरी चलाते हैं. 6 साल पूर्व डॉ अमरेश की शादी हुई थी. इनका 3 साल का एक बेटा भी है. परिजनों ने घटना के बारे में ट्वीट किया है.
एडीजी जोन वाराणसी ने लिया संज्ञानवहीं, इस मामले के ट्विटर पर वायरल होते ही एडीजी ज़ोन वाराणसी और आईजी वाराणसी ने मामले का संज्ञान लिया है. साथ ही ट्विटर पर चन्दौली पुलिस को सूचनार्थ और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. इसके बाद अब चन्दौली पुलिस पूरी सरगर्मी से जनपद के स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चला रही है.
इसे भी पढ़ेंः दवा लेकर घर जा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली
जल्द पकड़ने का दावा
इस बाबत बलुआ थाना प्रभारी ने बताया कि डॉक्टर के अपहरण की सूचना मिली है. घटना के लिए मद्देनजर संभावित जगहों पर नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा.