ETV Bharat / state

होम्योपैथिक डॉक्टर हत्याकांड: एक सप्ताह बाद बरामद हुआ शव

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 8:58 PM IST

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र निवासी होम्योपैथिक डॉ. अरुण शर्मा का शव हत्या के आठ दिन बाद शनिवार को नादी गांव के पास बरामद हुआ. डॉक्टर का शव गंगा नदी के किनारे क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. डॉक्टर के भाई ने अंगुली की अंगूठी से शव की शिनाख्त की.

होम्योपैथिक डॉक्टर हत्याकांड
होम्योपैथिक डॉक्टर हत्याकांड

चंदौली: बलुआ थाना क्षेत्र के टांडाकला गांव निवासी होम्योपैथिक डॉ. अरुण शर्मा का शव हत्या के आठ दिन बाद शनिवार को नादी गांव के पास बरामद हुआ. डॉक्टर का शव गंगा नदी के किनारे क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. ग्रामीणों ने जब देखा कि कुत्ते एक शव को नोंच रहे थे तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतक के भाई विनोद शर्मा ने इनर और अंगूठी के जरिए शव की शिनाख्त की.

हत्यारोपी पत्नी और प्रेमी जा चुके हैं जेल
दरअसल, टांडाकला गांव निवासी डॉ. अरुण शर्मा की बीते 30 जनवरी को हत्या कर दी गई थी. आरोपितों ने कैथी बंदरगाह के समीप शव को गंगा नदी में फेक दिया था. इस मामले में पुलिस मृतक की आरोपित पत्नी और उसके प्रेमी को जेल भेज चुकी है, जबकि तीसरे आरोपित भोला निषाद की तलाश जारी है.

घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर मिला शव
बहरहाल डॉ. अरुण शर्मा के शव की बरामदगी पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई थी. नाराज ग्रामीण बलुआ थाने का घेराव तक कर चुके थे. पुलिस गोताखोरों की मदद से आरोपितों द्वारा बताए गए स्थान पर गंगा नदी में लगातार शव की तलाश करवा रही थी, लेकिन शनिवार को कैथी घाट से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर नादी गांव के पास ग्रामीणों ने नदी किनारे शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी.

अंगुली की अंगूठी देख भाई ने की पहचान
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर जब पुलिस पहुंची तो देखा कि सिर्फ कंकाल ही बचा था. पुलिस ने परिवार के लोगों को सूचना दी. मृतक के भाई विनोद शर्मा पहुंचे और हाथ की हड्डी में फंसी अंगूठी के आधार पर शव की शिनाख्त की.

चंदौली: बलुआ थाना क्षेत्र के टांडाकला गांव निवासी होम्योपैथिक डॉ. अरुण शर्मा का शव हत्या के आठ दिन बाद शनिवार को नादी गांव के पास बरामद हुआ. डॉक्टर का शव गंगा नदी के किनारे क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. ग्रामीणों ने जब देखा कि कुत्ते एक शव को नोंच रहे थे तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतक के भाई विनोद शर्मा ने इनर और अंगूठी के जरिए शव की शिनाख्त की.

हत्यारोपी पत्नी और प्रेमी जा चुके हैं जेल
दरअसल, टांडाकला गांव निवासी डॉ. अरुण शर्मा की बीते 30 जनवरी को हत्या कर दी गई थी. आरोपितों ने कैथी बंदरगाह के समीप शव को गंगा नदी में फेक दिया था. इस मामले में पुलिस मृतक की आरोपित पत्नी और उसके प्रेमी को जेल भेज चुकी है, जबकि तीसरे आरोपित भोला निषाद की तलाश जारी है.

घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर मिला शव
बहरहाल डॉ. अरुण शर्मा के शव की बरामदगी पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई थी. नाराज ग्रामीण बलुआ थाने का घेराव तक कर चुके थे. पुलिस गोताखोरों की मदद से आरोपितों द्वारा बताए गए स्थान पर गंगा नदी में लगातार शव की तलाश करवा रही थी, लेकिन शनिवार को कैथी घाट से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर नादी गांव के पास ग्रामीणों ने नदी किनारे शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी.

अंगुली की अंगूठी देख भाई ने की पहचान
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर जब पुलिस पहुंची तो देखा कि सिर्फ कंकाल ही बचा था. पुलिस ने परिवार के लोगों को सूचना दी. मृतक के भाई विनोद शर्मा पहुंचे और हाथ की हड्डी में फंसी अंगूठी के आधार पर शव की शिनाख्त की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.