ETV Bharat / state

हद है! स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को बांट दी एक्सपायरी दवा, CMO ने दिए जांच के आदेश

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र में मनकपड़ा गांव में डायरिया से जूझ रहे बच्चों में एक्सपायर डेट की दवा बांट दी गई. ग्रामीणों को जानकारी हुई तो खलबली मच गई. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी भी गांव पहुंच गए और बांटी गई दवा वापस ली. इस पूरे मामले पर सीएमओ ने जांच के आदेश के दिये हैं.

author img

By

Published : Aug 20, 2021, 10:38 PM IST

स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को बांट दी एक्सपायरी दवा
स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को बांट दी एक्सपायरी दवा

चंदौली: शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी लापरवाही सामने आई है. डायरिया से जूझ रहे मनकपड़ा गांव के बच्चों में एक्सपायर डेट की दवा बांट दी गई. ग्रामीणों को जानकारी हुई तो खलबली मच गई. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी भी गांव पहुंच गए और बांटी गई दवा वापस ली. वहीं सीएमओ वीपी द्विवेदी जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

दरअसल, मनकपड़ा गांव में तीन दिन से डायरिया फैल गया. गांव के बच्चे एक-एक कर बीमार होने लगे. ग्रामीण, बच्चों को लेकर सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती होने लगे. लेकिन डायरिया का स्वरूप बढ़ता ही जा रहा है. सूचना पर शुक्रवार को शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों की टीम गांव पहुंच गई और ग्रामीणों में ओआरएस पैकेट व मेट्रोजिल की दो सौ एमजी की टेबलेट व अन्य दवा बांटकर लौट आई.

स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को बांट दी एक्सपायरी दवा
स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को बांट दी एक्सपायरी दवा
वहीं, जब ग्रामीणों की नजर गोली के रेपर पर पड़ी तो वह अप्रैल 21 में ही एक्सपायर थी. उनके बच्चों को मिली दवा एक्सपायर होने की जानकारी के बाद आक्रोशित हो गए. आरोप लगाया कि स्वास्थ्य केंद्र में एक्सपायर दवा को नष्ट न करके उन्हें गरीबों में बांटकर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. हालांकि इस पूरे मामले पर सीएमओ ने जांच के आदेश के दिये हैं. जांच टीम की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की टीम दोबारा पीड़ित परिवार के बीच जाकर बच्चों की जांच करेगी.

चंदौली: शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी लापरवाही सामने आई है. डायरिया से जूझ रहे मनकपड़ा गांव के बच्चों में एक्सपायर डेट की दवा बांट दी गई. ग्रामीणों को जानकारी हुई तो खलबली मच गई. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी भी गांव पहुंच गए और बांटी गई दवा वापस ली. वहीं सीएमओ वीपी द्विवेदी जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

दरअसल, मनकपड़ा गांव में तीन दिन से डायरिया फैल गया. गांव के बच्चे एक-एक कर बीमार होने लगे. ग्रामीण, बच्चों को लेकर सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती होने लगे. लेकिन डायरिया का स्वरूप बढ़ता ही जा रहा है. सूचना पर शुक्रवार को शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों की टीम गांव पहुंच गई और ग्रामीणों में ओआरएस पैकेट व मेट्रोजिल की दो सौ एमजी की टेबलेट व अन्य दवा बांटकर लौट आई.

स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को बांट दी एक्सपायरी दवा
स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को बांट दी एक्सपायरी दवा
वहीं, जब ग्रामीणों की नजर गोली के रेपर पर पड़ी तो वह अप्रैल 21 में ही एक्सपायर थी. उनके बच्चों को मिली दवा एक्सपायर होने की जानकारी के बाद आक्रोशित हो गए. आरोप लगाया कि स्वास्थ्य केंद्र में एक्सपायर दवा को नष्ट न करके उन्हें गरीबों में बांटकर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. हालांकि इस पूरे मामले पर सीएमओ ने जांच के आदेश के दिये हैं. जांच टीम की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की टीम दोबारा पीड़ित परिवार के बीच जाकर बच्चों की जांच करेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.