चंदौली : मौसम के बदलते मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली समेत अन्य स्थानों पर हुई बर्फबारी के बाद चंदौली में भी सर्द हवाएं चलने लगी हैं. इसके बाद गुरुवार को बूंदाबांदी के साथ कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई. इससे किसानों में कहीं खुशी है तो कहीं गम है.
गुरुवार को हल्की बारिश संग कुछ इलाकों में ओलावृष्टि हुई. इससे दलहन और तिलहन की फसल जैसे चना और सरसो की फसल को नुकसान पहुंचा है. दरअसल, ओला पड़ने से इन फसलों के फूल झड़ जाते हैं, जिससे पौधों के बड़े होने के बाद भी उनमें बाली नहीं आती है. आलू की फसल को भी बारिश से नुकसान पहुंचा है.
हालांकि, मौसम के इस बदले मिजाज से गेहूं की खेती करने वाले ज्यादातर किसान खुशी हैं. उनका कहना है कि पिछले दिनों गेहूं के लिए जरूरी ठंड नहीं पड़ रही थी. मौसम में गर्मी के चलते किसान चिंतित थे, लेकिन अचानक मौसम के बदलते मिजाज से किसान खुश हैं. किसानों ने कहा कि हल्की बारिश और ओलावृष्टि से तापमान गिरा है, जिससे गेहूं की फसल को फायदा होगा. गेहूं की पैदावार भी बढ़ेगी और क्वालिटी भी अच्छी होगी, लेकिन ज्यादा बारिश या आगे फिर से ओलावृष्टि होगी तो फसल को नुकसान होगा.