मुगलसराय: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से जीआरपी ने लगभग दो करोड़ रुपये की अफीम बरामद की है. सावन माह को ध्यान में रखते हुए जीआरपी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ प्लेटफार्म पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश कर रहे थे. इस दौरान प्लेटफार्म संख्या सात और आठ पर दो लोग संदिग्ध अवस्था मे खड़े दिखाई दिए, जिनकी तलाशी की गई.
क्या है पूरा मामला:
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी निरीक्षक ने अफीम तस्करों को पकड़ा है.
- अफीम तस्करी के आरोप में पकड़े गए युवक सुबोध और पवन झारखण्ड के चतरा के रहने वाले हैं.
- अफीम की खेप चतरा से दिल्ली पहुंचाने के लिए ले जाई जा रही थी.
- पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन किलो 640 ग्राम अफीम बरामद की है.
- पुलिस के अनुसार बरामद हुई अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ 82 लाख रुपये है.
- पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है.