चन्दौली: धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव में शुक्रवार की देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सहित चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों का धानापुर सीएचसी में उपचार कराया, जिनमें से एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, रैथा गांव में शुक्रवार की देर रात एक पक्ष के लोगों ने जमा कूड़ा करकट में आग लगा दी. पड़ोसियों ने मना किया तो दोनों पक्ष के लोग मारपीट करने लगे. जानकारी होने पर प्रधान इजहार (30) मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों को समझाने लगे. इस दौरान कुछ लोगों ने प्रधान पर ही हमला बोल दिया. भाई के घायल होने की जानकारी होते ही उनके परिवार के लोग भी पहुंच गए, लेकिन हमलावरों ने भाई दिलशेर (34), रमजान (40) और शमशेर (32) को मारपीट कर घायल कर दिया. पुलिस सभी को धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई और उपचार कराया. इनमें शमशेर की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें-रिटायर्ड फौजी मारपीट मामला: थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, CO से वापस ली गई जांच
पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी
धीना थाना प्रभारी दुर्गादत्त यादव ने बताया कि घायल पक्ष से मिली तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल लगा दिया गया है.