ETV Bharat / state

बेपटरी हुई मालगाड़ी, रेलवे ने कई ट्रेनों के बदले रूट, 2 ट्रेनें रद्द - दिल्ली हावड़ा रेल रूट

डीडीयू जंक्शन के समीप पटरी टूटने से एक मालगाड़ी डिरेल हो गई. जिसके चलते मालगाड़ी पर लदे करीब 10 वैगन पलट कर नीचे गिर गए. वहीं इस घटना से दिल्ली हावड़ा रेल रूट मेन लाइन पर परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया और प्रयागराज से डीडीयू तक के परिचालन पर ब्रेक लग गया है.

डीडीयू जंक्शन के समीप डिरेल हुई मालगाड़ी
डीडीयू जंक्शन के समीप डिरेल हुई मालगाड़ी
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 10:00 AM IST

Updated : Nov 17, 2021, 1:47 PM IST

चंदौली: डीडीयू जंक्शन के समीप बड़ा रेल हादसा सामने आया है. जहां पटरी टूटने से मालगाड़ी डिरेल हो गई. जिससे मालगाड़ी पर लदे 10 कंटेनर पलट गए. वहीं इस घटना से दिल्ली हावड़ा रेल रूट का डाउन मेन लाइन पर परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया और प्रयागराज से डीडीयू तक के परिचालन पर ब्रेक लग गया है. जिसके चलते करीब आधा दर्जन ट्रेनें जहां-तहां फंस गई. फिलहाल आरपीएफ की टीम के साथ रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर रिवर्सिबल में जुटे हैं.

दरअसल, राजकोट से कंटेनर लेकर सियालदह डिवीजन के काशीपुर स्टेशन जा रही मालगाड़ी अचानक बुधवार की सुबह डीडीयू जंक्शन के समीप डिरेल होकर पटरी से उतर गई. जिसके चलते मालगाड़ी पर लदे करीब 10 वैगन पलट कर नीचे गिर गए. जिसमें टाइल्स समेत भारी मात्रा में लदा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे करोड़ो की क्षति का आंकलन किया जा रहा है. वहीं ट्रेन डिरेलमेंट की सूचना मिलते ही रेल महकमें में हड़कंप मच गया. आरपीएफ, जीआरपी के अलावा रेलवे के तमाम आलाधिकारी एडीआरम राकेश रौशन, डिवीजन ऑपरेशन मॅनेजर मुश्ताक इकबाल समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.

डीडीयू जंक्शन के समीप डिरेल हुई मालगाड़ी
डीडीयू जंक्शन के समीप डिरेल हुई मालगाड़ी

इसे भी पढ़ें-मालगाड़ी हुई डिरेल, दिल्ली-हावड़ा रेल रूट बाधित, रेस्टोरेशन का काम जारी

बताया जा रहा है कि इसे रिवर्सिबल करने में शाम या रात तक समय लग सकता है. ऐसे में डाउन लाइन में फंसी ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर उनके गंतव्य तक भेजने की योजना पर भी काम किया जा रहा है. आरपीएफ, जीआरपी के अलावा रेलवे के तमाम आलाधिकारी एडीआरम राकेश रौशन, डिवीजन ऑपरेशन मॅनेजर मुश्ताक इकबाल समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.

इस हादसे में करीब 70 मीटर रेल की पटरी टूट गई है. साथ ही साथ पोल और ओएचई वायर भी क्षतिग्रस्त हुए. ऐसे में रिवर्सिबल करने में शाम या रात तक समय लग सकता है. ऐसे में डाउन लाइन में फंसी ट्रेनों का लखनऊ मण्डल के स्टेशनों से रूट डायवर्ट कर उनके गंतव्य तक भेजने की योजना बनाई गई. इसके अलावा प्रयागराज से आ रही ट्रेनों को व्यासनगर के बाद रिवर्सल होकर अपने गंतव्य को जाएंगी.

डीडीयू जंक्शन के समीप डिरेल हुई मालगाड़ी
डीडीयू जंक्शन के समीप डिरेल हुई मालगाड़ी

इस बाबत रेलवे पीआरओ और डिविजन ऑपरेशनल मैनेजर मुश्ताक इकबाल ने बताया कि प्रयागराज-डीडीयू के बीच डाउन मेन लाइन परगुड्स ट्रेन का डिरेलमेंट हो गया. जिसमे 8 बोगी डिरेल हुआ है. जिससे ट्रैफिक बाधित हो गया. लेकिन ट्रेनों का रूट लखनऊ मंडल से डायवर्ट कर संचालित किया गया है. फिलहाल इसे रिस्टोर करने का प्रयास किया जा रहा है. घटना के पीछे की वजहों की जांच की जा रही है.

ट्रेन रूट किया गया डायवर्ट, हेल्पलाइन नम्बर जारी

प्रयागराज जं. और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के मध्य ट्रेन रूट डायवर्ट किया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है.

प्रयागराज जं.-वाराणसी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जाने वाली ट्रेनें

  • 02872 नई दिल्ली-इसलामपुर एक्सप्रेस
  • 02802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस
  • 05956 दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस
  • 02350 नई दिल्ली-गोंडा हमसफर एक्सप्रेस
  • 09483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस
  • 03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस
  • 01664 नई दिल्ली-पटना एक्सप्रेस

ब्लॉक हट K (Block Hut K) - व्यासनगर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जाने वाली ट्रेनें

  • 15 नबम्बर को यशवतंपुर से प्रस्थान करने वाली 03252 यशवंतपुर-पटलिपुत्र एक्सप्रेस.
  • 16 नबम्बर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 02336 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भागलपुर एक्सप्रेस .
  • 16 नबम्बर को सूरत से प्रस्थान करने वाली 09147 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस.

रद्द की गई ट्रेनें

  • 17 नवम्बर को सुबेदारगंज से प्रस्थान करने वाली 04194 सुबेदारगंज-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. स्पेशल.
  • 17 नवम्बर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. से प्रस्थान करने वाली 04193 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-सुबेदारगंज स्पेशल.


    Help line at DDU JN.-
    1-Railway- 025- 72512
    2-BSNL-05412-254145

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली: डीडीयू जंक्शन के समीप बड़ा रेल हादसा सामने आया है. जहां पटरी टूटने से मालगाड़ी डिरेल हो गई. जिससे मालगाड़ी पर लदे 10 कंटेनर पलट गए. वहीं इस घटना से दिल्ली हावड़ा रेल रूट का डाउन मेन लाइन पर परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया और प्रयागराज से डीडीयू तक के परिचालन पर ब्रेक लग गया है. जिसके चलते करीब आधा दर्जन ट्रेनें जहां-तहां फंस गई. फिलहाल आरपीएफ की टीम के साथ रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर रिवर्सिबल में जुटे हैं.

दरअसल, राजकोट से कंटेनर लेकर सियालदह डिवीजन के काशीपुर स्टेशन जा रही मालगाड़ी अचानक बुधवार की सुबह डीडीयू जंक्शन के समीप डिरेल होकर पटरी से उतर गई. जिसके चलते मालगाड़ी पर लदे करीब 10 वैगन पलट कर नीचे गिर गए. जिसमें टाइल्स समेत भारी मात्रा में लदा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे करोड़ो की क्षति का आंकलन किया जा रहा है. वहीं ट्रेन डिरेलमेंट की सूचना मिलते ही रेल महकमें में हड़कंप मच गया. आरपीएफ, जीआरपी के अलावा रेलवे के तमाम आलाधिकारी एडीआरम राकेश रौशन, डिवीजन ऑपरेशन मॅनेजर मुश्ताक इकबाल समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.

डीडीयू जंक्शन के समीप डिरेल हुई मालगाड़ी
डीडीयू जंक्शन के समीप डिरेल हुई मालगाड़ी

इसे भी पढ़ें-मालगाड़ी हुई डिरेल, दिल्ली-हावड़ा रेल रूट बाधित, रेस्टोरेशन का काम जारी

बताया जा रहा है कि इसे रिवर्सिबल करने में शाम या रात तक समय लग सकता है. ऐसे में डाउन लाइन में फंसी ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर उनके गंतव्य तक भेजने की योजना पर भी काम किया जा रहा है. आरपीएफ, जीआरपी के अलावा रेलवे के तमाम आलाधिकारी एडीआरम राकेश रौशन, डिवीजन ऑपरेशन मॅनेजर मुश्ताक इकबाल समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.

इस हादसे में करीब 70 मीटर रेल की पटरी टूट गई है. साथ ही साथ पोल और ओएचई वायर भी क्षतिग्रस्त हुए. ऐसे में रिवर्सिबल करने में शाम या रात तक समय लग सकता है. ऐसे में डाउन लाइन में फंसी ट्रेनों का लखनऊ मण्डल के स्टेशनों से रूट डायवर्ट कर उनके गंतव्य तक भेजने की योजना बनाई गई. इसके अलावा प्रयागराज से आ रही ट्रेनों को व्यासनगर के बाद रिवर्सल होकर अपने गंतव्य को जाएंगी.

डीडीयू जंक्शन के समीप डिरेल हुई मालगाड़ी
डीडीयू जंक्शन के समीप डिरेल हुई मालगाड़ी

इस बाबत रेलवे पीआरओ और डिविजन ऑपरेशनल मैनेजर मुश्ताक इकबाल ने बताया कि प्रयागराज-डीडीयू के बीच डाउन मेन लाइन परगुड्स ट्रेन का डिरेलमेंट हो गया. जिसमे 8 बोगी डिरेल हुआ है. जिससे ट्रैफिक बाधित हो गया. लेकिन ट्रेनों का रूट लखनऊ मंडल से डायवर्ट कर संचालित किया गया है. फिलहाल इसे रिस्टोर करने का प्रयास किया जा रहा है. घटना के पीछे की वजहों की जांच की जा रही है.

ट्रेन रूट किया गया डायवर्ट, हेल्पलाइन नम्बर जारी

प्रयागराज जं. और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के मध्य ट्रेन रूट डायवर्ट किया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है.

प्रयागराज जं.-वाराणसी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जाने वाली ट्रेनें

  • 02872 नई दिल्ली-इसलामपुर एक्सप्रेस
  • 02802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस
  • 05956 दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस
  • 02350 नई दिल्ली-गोंडा हमसफर एक्सप्रेस
  • 09483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस
  • 03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस
  • 01664 नई दिल्ली-पटना एक्सप्रेस

ब्लॉक हट K (Block Hut K) - व्यासनगर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जाने वाली ट्रेनें

  • 15 नबम्बर को यशवतंपुर से प्रस्थान करने वाली 03252 यशवंतपुर-पटलिपुत्र एक्सप्रेस.
  • 16 नबम्बर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 02336 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भागलपुर एक्सप्रेस .
  • 16 नबम्बर को सूरत से प्रस्थान करने वाली 09147 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस.

रद्द की गई ट्रेनें

  • 17 नवम्बर को सुबेदारगंज से प्रस्थान करने वाली 04194 सुबेदारगंज-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. स्पेशल.
  • 17 नवम्बर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. से प्रस्थान करने वाली 04193 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-सुबेदारगंज स्पेशल.


    Help line at DDU JN.-
    1-Railway- 025- 72512
    2-BSNL-05412-254145

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 17, 2021, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.