चंदौली: देश के अतिपिछड़े जनपद में शामिल चंदौली में तैनात शिक्षक अपने काम के लिए कम और कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. जब इनके कारनामे सुर्खियां बनतीं हैं तो विभागीय कार्रवाई (departmental action) भी होती है.
इसी बीच बीएसए चंदौली सत्येंद्र सिंह ने नौगढ़ में बिना अवकाश के स्कूलों से गायब मिले 17 शिक्षकों का वेतन काटने का आदेश दिया है. एबीएसए अवधेश नारायण सिंह द्वारा अक्टूबर माह में निरीक्षण के दौरान अध्यापक अनुपस्थित मिले थे.
दरअसल, नौगढ़ में तमाम कोशिशों के बाद भी परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति में सुधार नहीं हो रहा है. एबीएसए अवधेश नारायण सिंह के निरीक्षण में अनाधिकृत रूप से स्कूलों से अनुपस्थित मिले. इस पर अध्यापकों का वेतन काटने की कार्रवाई की गई है.
बीएसए सत्येंद्र सिंह ने हेड मास्टर और सहायक अध्यापकों के अनुपस्थित मिलने पर वेतन कटौती की कार्रवाई की है. चेतावनी दी कि विद्यालय से गैरहाजिर होना अनुशासनहीनता है. ऐसे शिक्षकों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
इसे भी पढ़ेः चंदौली: फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नौकरी पाने 12 शिक्षकों पर होगी FIR
बता दें कि शिक्षकों का वेतन काटने के साथ ही सभी से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा गया है. सभी शिक्षक नौगढ़ इलाके के सोनवार, जमसोत , औराही, नई बस्ती, तिवारीपुर, सत्यनारायणपुर, पड़रिया, केसार, देउरा, शमशेरपुर, पढौती, देवरी कला के विद्यालयों के हेड मास्टर और सहायक अध्यापक हैं. ये अक्टूबर में स्कूल से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप