चंदौली: केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार गंगा की निर्मलता और अविरलता को लेकर संजीदा है. इसी क्रम में प्रदेश के कई जिलों में एक साथ गंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया, जो पूर्वांचल में बलिया और पश्चिमी यूपी के बिजनौर से शुरू हुई. इसी क्रम में गंगा यात्रा संबंधित जानकारी के लिए सूचना विभाग की तरफ से प्रदर्शनी लगाई गई है.
- गंगा यात्रा प्रदेश के 28 जिलों, 21 नगर निकायों, 1,038 ग्राम पंचायतों से होते हुए 1,358 किमी में पूरी होगी.
- जिले में गंगा यात्रा से जुड़ी प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल ने किया.
- प्रभारी मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
- इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को गंगा को अविरल और निर्मल गंगा बनाने में योगदान मिलेगा.
- इस प्रदर्शनी में केंद्र और प्रदेश सरकार से जुड़ी तमाम योजनाओं और विकास योजनाओं को दर्शाया गया है.
- सरकार की मंशा है की तटवर्ती गांवों तक विकास की योजनाओं को पहुंचाया जा सके.
इसे भी पढ़ें:- चंदौली: संदिग्ध ISI एजेंट राशिद गिरफ्तार, आतंकी के घर पहुंचा ईटीवी भारत