ETV Bharat / state

चन्दौली: 78 लाख की शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार - chandauli news

यूपी के चन्दौली जिले में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 78 लाख की शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार किए हैं. शराब की यह खेप होली के त्योहार में खपाने के लिए गाजियाबाद से बिहार ले जाई जा रही थी.

etv bharat
विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 11:33 PM IST

चन्दौली: जनपद में शराब तस्करी के मामले में सदर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 78 लाख की शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार किए हैं. होली के जश्न के लिए शराब गाजियाबाद से बिहार ले जाई जा रही थी.

अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद
दरअसल, होली के त्योहार के मद्देनजर चन्दौली पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है. जिसको लेकर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध इनोवा आती दिखी. पुलिस ने इनोवा को रोककर उसकी तलाशी ली गई, तलाशी में इनोवा में 10 विदेशी शराब की पेटी मिली. इसके बाद पुलिस ने कार चालक से पूछताछ की, जिसमें चालक ने बताया कि उनका पूरा माल एक अन्य ट्रक में है.

विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद

उसकी निशानदेही पर ट्रक को रोककर चेक किया गया, जिसमें पशु चारे के बोरी की आड़ में शराब का जखीरा मिला. जो छिपाकर बिहार ले जाई जा रही थी. दोनों गाड़ियों से विभिन्न कंपनियों के कुल मिलाकर 1,015 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई है. इसकी कीमत करीब 78 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में शामिल चार तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


ये भी पढ़ें: चन्दौली: गंगा में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

चन्दौली: जनपद में शराब तस्करी के मामले में सदर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 78 लाख की शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार किए हैं. होली के जश्न के लिए शराब गाजियाबाद से बिहार ले जाई जा रही थी.

अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद
दरअसल, होली के त्योहार के मद्देनजर चन्दौली पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है. जिसको लेकर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध इनोवा आती दिखी. पुलिस ने इनोवा को रोककर उसकी तलाशी ली गई, तलाशी में इनोवा में 10 विदेशी शराब की पेटी मिली. इसके बाद पुलिस ने कार चालक से पूछताछ की, जिसमें चालक ने बताया कि उनका पूरा माल एक अन्य ट्रक में है.

विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद

उसकी निशानदेही पर ट्रक को रोककर चेक किया गया, जिसमें पशु चारे के बोरी की आड़ में शराब का जखीरा मिला. जो छिपाकर बिहार ले जाई जा रही थी. दोनों गाड़ियों से विभिन्न कंपनियों के कुल मिलाकर 1,015 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई है. इसकी कीमत करीब 78 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में शामिल चार तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


ये भी पढ़ें: चन्दौली: गंगा में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.