ETV Bharat / state

पूर्व MLA मनोज सिंह ने क्यों की धुर विरोधी की तारीफ, जानें बाहुबली BJP MLA सुशील सिंह ने किया कौन सा ऐसा काम..

चंदौली की सैयदराजा विधानसभा बाहुबलियों और धनबलियों के लिहाज से जिले की सबसे हॉट सीट बन गई है. पार्टी से इतर पूर्व विधायक मनोज सिंह और विधायक सुशील सिंह की लड़ाई देखने को मिल रही है.

विधायक सुशील सिंह की तारीफ
विधायक सुशील सिंह की तारीफ
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 4:06 PM IST

चंदौलीः सैयदराजा विधानसभा में पूर्व विधायक मनोज सिंह और विधायक सुशील सिंह की सीधी लड़ाई देखने को मिल रही है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सरगर्मी भी उतनी ही तेज होती जा रही है. दोनों ही नेता इस दौरान एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. शनिवार को भी पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू का एक बयान सामने आया है. जिसमें विधायक सुशील सिंह की वे तारीफ करते दिख रहे हैं.

दरअसल, कोरोना काल के चलते पिछले दो सालों से सेना भर्ती रुकी पड़ी है. जिससे जिले के युवाओं में आक्रोश व्याप्त है. बेरोजगारी के इस आलम में उम्र सीमा खत्म होने से नौकरी के साथ देश सेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं में उदासी थी. जिसे पूर्व विधायक मनोज ने पूरे जोरशोर से उठाने का काम किया और 10 सितंबर को युवाओं का एक संवाद सम्मेलन किया. इसके बाद उन्होंने जिले में भर्ती के लिए सभी दलों के जनप्रतिनिधियों ने रक्षा मंत्री से मिलकर गुहार लगाने की बात कही थी. लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई नहीं गया. जिसके बाद पूर्व विधायक ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए अकेले मिलने की बात कही थी. लेकिन अबतक नहीं मिले.

पूर्व MLA मनोज सिंह ने क्यों की धुर विरोधी की तारीफ..
लेकिन इस बीच क्षेत्र के युवाओं की बहुप्रतीक्षित मांग को देखते हुए बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शुक्रवार को उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की. इस दौरान जिले में सेना भर्ती के साथ ही चकिया में बन रहे सीआरपीएफ कैम्प और जिले के विकास को लेकर विस्तृत वार्ता की. इस दौरान सेना भर्ती के मुद्दे पर बात की. रक्षामंत्री ने भी आश्वस्त किया कि जल्द ही सेना भर्ती के अधिकारियों से बात कर जिले में सेना भर्ती कराई जाएगी.जिसके बाद शनिवार को मनोज सिंह डब्लू ने एक वीडियो शेयर करते सुशील सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि अब तक आप कह रहे थे विधायक सेना भर्ती नहीं कराता. लेकिन आपने कल रक्षा मंत्री से मिलकर जो काम किया वो बहुत ही सराहनीय कार्य है. साथ ही उन्हें इस सेना भर्ती को पूरा कराये जाने के बाबत सलाह देते नहीं चूके. उन्होंने कहा कि सेना भर्ती के अधिकारी जब डीएम से सुविधाओं की मांग करेंगे, तो सुविधाओं के न होने का हवाला देते हुए रिपोर्ट लगा देंगे. उसकी निगरानी भी आपको करनी होगी ताकि सेना भर्ती पूरी हो सके.मनोज सिंह डब्लू यहीं नहीं रुके उन्होंने विधायक सुशील सिंह की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सही नियत से किया हुआ काम जरूर पूरा होगा. लेकिन अगर सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए रक्षामंत्री से मिले होंगे, तब फिर सेना भर्ती होना मुश्किल है. लेकिन अगर सच में इन युवाओं के लिए दिल में पीड़ा रहेगी तो सेना भर्ती जरूर होगी. जिससे यहां के युवा नौकरी के साथ देश सेवा भी कर पाएंगे.

इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में असदुद्दीन ओवैसी की रैली आज, पोस्टर में साथ दिखे बाहुबली नेता अतीक अहमद

बहरहाल, इन दोनों नेताओं की राजनैतिक अदावत अब खुलकर सामने आ गई, और जिले में सेना भर्ती इन दोनों ही नेताओं की साख का सवाल बन गया. लेकिन इन सबके बावजूद अच्छी बात यह है जल्द सेना भर्ती से यहां के युवाओं को रोजगार मिल सकेगा. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा चुनाव से पहले यहां सेना भर्ती होगी या फिर सिर्फ सियासी ड्रामा ही होगा.

चंदौलीः सैयदराजा विधानसभा में पूर्व विधायक मनोज सिंह और विधायक सुशील सिंह की सीधी लड़ाई देखने को मिल रही है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सरगर्मी भी उतनी ही तेज होती जा रही है. दोनों ही नेता इस दौरान एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. शनिवार को भी पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू का एक बयान सामने आया है. जिसमें विधायक सुशील सिंह की वे तारीफ करते दिख रहे हैं.

दरअसल, कोरोना काल के चलते पिछले दो सालों से सेना भर्ती रुकी पड़ी है. जिससे जिले के युवाओं में आक्रोश व्याप्त है. बेरोजगारी के इस आलम में उम्र सीमा खत्म होने से नौकरी के साथ देश सेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं में उदासी थी. जिसे पूर्व विधायक मनोज ने पूरे जोरशोर से उठाने का काम किया और 10 सितंबर को युवाओं का एक संवाद सम्मेलन किया. इसके बाद उन्होंने जिले में भर्ती के लिए सभी दलों के जनप्रतिनिधियों ने रक्षा मंत्री से मिलकर गुहार लगाने की बात कही थी. लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई नहीं गया. जिसके बाद पूर्व विधायक ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए अकेले मिलने की बात कही थी. लेकिन अबतक नहीं मिले.

पूर्व MLA मनोज सिंह ने क्यों की धुर विरोधी की तारीफ..
लेकिन इस बीच क्षेत्र के युवाओं की बहुप्रतीक्षित मांग को देखते हुए बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शुक्रवार को उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की. इस दौरान जिले में सेना भर्ती के साथ ही चकिया में बन रहे सीआरपीएफ कैम्प और जिले के विकास को लेकर विस्तृत वार्ता की. इस दौरान सेना भर्ती के मुद्दे पर बात की. रक्षामंत्री ने भी आश्वस्त किया कि जल्द ही सेना भर्ती के अधिकारियों से बात कर जिले में सेना भर्ती कराई जाएगी.जिसके बाद शनिवार को मनोज सिंह डब्लू ने एक वीडियो शेयर करते सुशील सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि अब तक आप कह रहे थे विधायक सेना भर्ती नहीं कराता. लेकिन आपने कल रक्षा मंत्री से मिलकर जो काम किया वो बहुत ही सराहनीय कार्य है. साथ ही उन्हें इस सेना भर्ती को पूरा कराये जाने के बाबत सलाह देते नहीं चूके. उन्होंने कहा कि सेना भर्ती के अधिकारी जब डीएम से सुविधाओं की मांग करेंगे, तो सुविधाओं के न होने का हवाला देते हुए रिपोर्ट लगा देंगे. उसकी निगरानी भी आपको करनी होगी ताकि सेना भर्ती पूरी हो सके.मनोज सिंह डब्लू यहीं नहीं रुके उन्होंने विधायक सुशील सिंह की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सही नियत से किया हुआ काम जरूर पूरा होगा. लेकिन अगर सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए रक्षामंत्री से मिले होंगे, तब फिर सेना भर्ती होना मुश्किल है. लेकिन अगर सच में इन युवाओं के लिए दिल में पीड़ा रहेगी तो सेना भर्ती जरूर होगी. जिससे यहां के युवा नौकरी के साथ देश सेवा भी कर पाएंगे.

इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में असदुद्दीन ओवैसी की रैली आज, पोस्टर में साथ दिखे बाहुबली नेता अतीक अहमद

बहरहाल, इन दोनों नेताओं की राजनैतिक अदावत अब खुलकर सामने आ गई, और जिले में सेना भर्ती इन दोनों ही नेताओं की साख का सवाल बन गया. लेकिन इन सबके बावजूद अच्छी बात यह है जल्द सेना भर्ती से यहां के युवाओं को रोजगार मिल सकेगा. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा चुनाव से पहले यहां सेना भर्ती होगी या फिर सिर्फ सियासी ड्रामा ही होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.