ETV Bharat / state

बसपा सरकार में सुरक्षित महसूस करते थे लोग: पूर्व मंत्री रघुनाथ चौधरी - चंदौली जिले में बूथ स्तरीय बसपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में बूथ स्तरीय बसपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान बसपा के पूर्व मंत्री ने हालिया कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि पूर्व की बसपा सरकार में हर लोग सुरक्षित महसूस करते थे.

Former minister Raghunath Chaudhary
पूर्व मंत्री रघुनाथ चौधरी.
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 4:24 PM IST

चंदौली: मंगलवार को जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में बूथ स्तरीय बसपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान बूथ कार्यकर्ताओं को फूल-माला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इससे पहले डॉ. आंबेडकर और कांशीराम के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

बसपा में सर्व समाज का हित सुरक्षित
बतौर मुख्य अतिथि समारोह में पहुंचे पूर्व मंत्री रघुनाथ चौधरी द्वारा संगठन की मजबूती और विस्तार पर चर्चा की गई. कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ने कहा कि बसपा में ही सर्व समाज का सम्मान सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि पूर्व की बसपा सरकार में हर लोग सुरक्षित महसूस करते थे. आज कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों में असंतोष है.

इसे भी पढ़ें:- मऊ के सीजेएम कोर्ट में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी मुख्तार अंसारी की पेशी

कार्यकर्ता हैं पार्टी की रीढ़
बसपा जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार और बसपा युवा नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि बसपा के कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ हैं. इनके सम्मान और स्वाभिमान में कमी नहीं होने दी जाएगी. इस दौरान बसपा नेता छोटू भारती के नेतृत्व में 20 कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र और फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया.

चंदौली: मंगलवार को जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में बूथ स्तरीय बसपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान बूथ कार्यकर्ताओं को फूल-माला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इससे पहले डॉ. आंबेडकर और कांशीराम के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

बसपा में सर्व समाज का हित सुरक्षित
बतौर मुख्य अतिथि समारोह में पहुंचे पूर्व मंत्री रघुनाथ चौधरी द्वारा संगठन की मजबूती और विस्तार पर चर्चा की गई. कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ने कहा कि बसपा में ही सर्व समाज का सम्मान सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि पूर्व की बसपा सरकार में हर लोग सुरक्षित महसूस करते थे. आज कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों में असंतोष है.

इसे भी पढ़ें:- मऊ के सीजेएम कोर्ट में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी मुख्तार अंसारी की पेशी

कार्यकर्ता हैं पार्टी की रीढ़
बसपा जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार और बसपा युवा नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि बसपा के कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ हैं. इनके सम्मान और स्वाभिमान में कमी नहीं होने दी जाएगी. इस दौरान बसपा नेता छोटू भारती के नेतृत्व में 20 कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र और फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.