चंदौली: चकिया कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर कस्बे में गैस सिलेंडर में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग लगने की इस घटना के दौरान पांच लोग झुलस गए. इसमें पति-पत्नी, उनके दो बच्चे और बच्चों के बाबा शामिल हैं. सभी घायलों को संयुक्त जिला चिकित्सालय भेजा गया. जहां इनको भर्ती कर लिया गया. इनमें से दो बच्चों की गंभीर हालत बतायी गयी. इसलिए डॉक्टरों ने उनको वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- हरिद्वार घूमने और होटलों में पार्टी के लिए करते थे चोरियां, चारों पहुंचे सलाखों के पीछे
वहीं आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. वहीं 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को चकिया संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. यहां सभी का इलाज जारी है. वहीं दो बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. इस बाबत चकिया थाना प्रभारी ने बताया की सिलेंडर में आग लगने से 5 लोग झुलस गए. सभी को चकिया संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जबकि दोनों बच्चों की हालत को देखते हुए उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.