ETV Bharat / state

चंदौली में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव केस, गांव को किया गया सील

author img

By

Published : May 14, 2020, 9:10 AM IST

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. चंदौली में कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज पाया गया है. इसके बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया है. कोरोना संक्रमित मरीज को आइसोलेटेड करते हुए वाराणसी भेज दिया गया.

चंदौली में कोरोना का पहला मरीज आया सामने
चंदौली में कोरोना का पहला मरीज आया सामने

चंदौली: जिले के बबुरी थाना क्षेत्र स्थित मैनुद्दीनपुर गांव में कोरोना का पहला मरीज सामने आया है. यह मरीज 11 मई को मुंबई से लौटा था. कोरोना मरीज पाए जाने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है. कोरोना संक्रमित मरीज को आइसोलेटेड करते हुए वाराणसी भेज दिया गया. साथ ही गांव को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया है.

जिले में कोरोना का पहला मरीज आया सामने
मैनुद्दीनपुर निवासी कोरोना मरीज मुंबई से 11 मई को ऑटो रिक्शा चलाकर चंदौली पहुंचा था. इस दौरान कटरिया NH 2 पर थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान तापमान अधिक पाया गया. हालांकि जिला अस्पताल में जांच के दौरान तापमान सामान्य पाया गया. युवक की मुंबई ट्रैवेल हिस्ट्री को देखते हुए कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर बीएचयू भेजा गया. 13 मई की रात 8 बजे युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

चंदौली में अब तक नहींं था कोरोना का कोई मरीज
जिले में कोरोना का यह पहला मामला है. चंदौली में अब तक कोरोना का कोई मरीज सामने नहीं आया था. इसी के चलते जनपद ग्रीन जोन में शामिल था. कोरोना की पुष्टि होने के बाद यह जिला ग्रीन जोन से ऑरेंज में आ जायेगा. फिलहाल मरीज को तत्काल वाराणसी भेज दिया गया. इसके साथ ही पूरे गांव को सील कर दिया गया है. वहीं मरीज के परिवार के अलावा कॉन्टैक्ट हिस्ट्री की तलाश जारी है.

चंदौली: जिले के बबुरी थाना क्षेत्र स्थित मैनुद्दीनपुर गांव में कोरोना का पहला मरीज सामने आया है. यह मरीज 11 मई को मुंबई से लौटा था. कोरोना मरीज पाए जाने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है. कोरोना संक्रमित मरीज को आइसोलेटेड करते हुए वाराणसी भेज दिया गया. साथ ही गांव को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया है.

जिले में कोरोना का पहला मरीज आया सामने
मैनुद्दीनपुर निवासी कोरोना मरीज मुंबई से 11 मई को ऑटो रिक्शा चलाकर चंदौली पहुंचा था. इस दौरान कटरिया NH 2 पर थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान तापमान अधिक पाया गया. हालांकि जिला अस्पताल में जांच के दौरान तापमान सामान्य पाया गया. युवक की मुंबई ट्रैवेल हिस्ट्री को देखते हुए कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर बीएचयू भेजा गया. 13 मई की रात 8 बजे युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

चंदौली में अब तक नहींं था कोरोना का कोई मरीज
जिले में कोरोना का यह पहला मामला है. चंदौली में अब तक कोरोना का कोई मरीज सामने नहीं आया था. इसी के चलते जनपद ग्रीन जोन में शामिल था. कोरोना की पुष्टि होने के बाद यह जिला ग्रीन जोन से ऑरेंज में आ जायेगा. फिलहाल मरीज को तत्काल वाराणसी भेज दिया गया. इसके साथ ही पूरे गांव को सील कर दिया गया है. वहीं मरीज के परिवार के अलावा कॉन्टैक्ट हिस्ट्री की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.