ETV Bharat / state

डीजल लोडेड ट्रेन के वैगन में लगी आग, आरपीएफ की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला - मुगलसराय की खबर

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. एक डीजल लोडेड ट्रेन के वैगन में आग लग गई लेकिन आरपीएफ ने तुरंत आग पर काबू पा लिया.

चंदौली
चंदौली
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 2:37 AM IST

Updated : Jun 3, 2021, 4:46 AM IST

चंदौलीः जिले में बुधवार को डीजल लोडेड गरहरा आइसीबी अप ट्रेन के वैगन में अज्ञात कारणों से आग लग गई. सूचना पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने फोम बेस्ड फायर एक्सटिंग्विशर के माध्यम से आग पर काबू पाया. आरपीएफ सक्रियता नहीं दिखाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

वैगन में लगी आग

अलग किया वैगन
घटना बुधवार के दोपहर करीब 3 बजे की है. इस दौरान डीजल लोडेड गरहरा आइसीबी अप ट्रेन के वैगन में अज्ञात कारणों से आग लगने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने फोम बेस्ड फायर एक्सटिंग्विशर के माध्यम से आग पर काबू पाया. इस दौरान हावड़ा एंड में वैगन को कट कर अलग किया गया. OHE कटवा दिया गया है तथा आग लगने वाली वैगन को काटने की प्रकिया चल रही है.

जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर को डीजल लोडेड गरहरा आइसीबी अप ट्रेन डीडीयू जंक्शन के लखनऊ एवाइडिंग लाइन थ्रू पास कर रही थी. इसी दौरान माइल स्टोन 1661-1663 के पास एक वैगन में हावड़ा एंड में आग लगी हुई पाई गई. तत्काल इसकी सूचना एएससी, आइपीएफ तथा एससीएनएल डीडीयू को दी गई.

इसके बाद तत्काल फायर बिग्रेड एवं संबंधित अधिकारियों को सूचना दी गई. इसके उपरांत वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा के दिशा निर्देश में एसीसी/डीडीयू, CFO/DDU, आरपीएफ पोस्ट डीडीयू तथा सीआइबी डीडीयू के अधिकारियों के साथ आरपीएसएफ के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान इसकी जानकारी सेफ्टी कंट्रोल एवं सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को दी गई. उपलब्ध फोम बेस्ड फायर एक्सटिंग्विशर के माध्यम से तत्काल ट्रेन में चढ़ कर डीजल लोड वैगन में लगी आग को बुझाया गया.

इसे भी पढ़ेंः सांसद डॉ. एसटी हसन का बेतुका बयान, कहा- शरीयत में छेड़छाड़ से आए दो-दो तूफान

ये बोले प्रभारी
आरपीएफ प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि OHE कटवा दिया गया है और उक्त वैगन को काटने की प्रकिया चल रही है. इसकी प्रगति रिपोर्ट से अवगत करा दिया जाएगा.

चंदौलीः जिले में बुधवार को डीजल लोडेड गरहरा आइसीबी अप ट्रेन के वैगन में अज्ञात कारणों से आग लग गई. सूचना पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने फोम बेस्ड फायर एक्सटिंग्विशर के माध्यम से आग पर काबू पाया. आरपीएफ सक्रियता नहीं दिखाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

वैगन में लगी आग

अलग किया वैगन
घटना बुधवार के दोपहर करीब 3 बजे की है. इस दौरान डीजल लोडेड गरहरा आइसीबी अप ट्रेन के वैगन में अज्ञात कारणों से आग लगने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने फोम बेस्ड फायर एक्सटिंग्विशर के माध्यम से आग पर काबू पाया. इस दौरान हावड़ा एंड में वैगन को कट कर अलग किया गया. OHE कटवा दिया गया है तथा आग लगने वाली वैगन को काटने की प्रकिया चल रही है.

जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर को डीजल लोडेड गरहरा आइसीबी अप ट्रेन डीडीयू जंक्शन के लखनऊ एवाइडिंग लाइन थ्रू पास कर रही थी. इसी दौरान माइल स्टोन 1661-1663 के पास एक वैगन में हावड़ा एंड में आग लगी हुई पाई गई. तत्काल इसकी सूचना एएससी, आइपीएफ तथा एससीएनएल डीडीयू को दी गई.

इसके बाद तत्काल फायर बिग्रेड एवं संबंधित अधिकारियों को सूचना दी गई. इसके उपरांत वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा के दिशा निर्देश में एसीसी/डीडीयू, CFO/DDU, आरपीएफ पोस्ट डीडीयू तथा सीआइबी डीडीयू के अधिकारियों के साथ आरपीएसएफ के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान इसकी जानकारी सेफ्टी कंट्रोल एवं सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को दी गई. उपलब्ध फोम बेस्ड फायर एक्सटिंग्विशर के माध्यम से तत्काल ट्रेन में चढ़ कर डीजल लोड वैगन में लगी आग को बुझाया गया.

इसे भी पढ़ेंः सांसद डॉ. एसटी हसन का बेतुका बयान, कहा- शरीयत में छेड़छाड़ से आए दो-दो तूफान

ये बोले प्रभारी
आरपीएफ प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि OHE कटवा दिया गया है और उक्त वैगन को काटने की प्रकिया चल रही है. इसकी प्रगति रिपोर्ट से अवगत करा दिया जाएगा.

Last Updated : Jun 3, 2021, 4:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.