ETV Bharat / state

अज्ञात कारणों से घर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

चन्दौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के एक घर में अज्ञात कारणों से लगी आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाया है.

अज्ञात कारणों से घर में लगी भीषण आग
अज्ञात कारणों से घर में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 4:42 AM IST

चंदौली : जनपद के नक्सल क्षेत्र नौगढ़ के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के चिकनी गांव में अज्ञात कारणों से एक घर में आग लग गयी, जिससे गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार ने नौगढ़ एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है.

घर में लगी भीषण आग में लाखों का नुकसान

जानकारी के अनुसार चिकनी गांव निवासी नीरज, दोपहर में खाना खाने के बाद अपनी पत्नी के साथ महुआ बीनने जंगल चला गया. इसी बीच उसके घर में अचानक आग लग गई. आग की लपटें उठती देख पड़ोसियों ने शोर मचाया तो नीरज के घर वाले भागकर पहुंचे. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. आग की लपटे देख पहुंचे ग्रामीणों ने बाल्टी से पानी डालकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

इसे भी पढ़ें- दुष्कर्म के प्रयास में हुआ असफल तो महिला पर चाकू से किया हमला, हालत नाजुक

इस सम्बन्ध में गांव के पूर्व प्रधान पारसनाथ खरवार ने बताया कि सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची. गांव वालों के आग बुझाने तक घर में रखा नकदी, जेवरात समेत राशन, गद्दा, रजाई, कपड़े, राशन व अन्य सामान जलकर राख हो गया. पूर्व ग्राम प्रधान पारसनाथ खरवार ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि दिलाने का आग्रह किया है. इस संबंध में तहसीलदार ने बताया कि हल्का लेखपाल को गांव में भेजकर आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है, नियमानुसार सहायता दिलाई जाएगी.

चंदौली : जनपद के नक्सल क्षेत्र नौगढ़ के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के चिकनी गांव में अज्ञात कारणों से एक घर में आग लग गयी, जिससे गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार ने नौगढ़ एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है.

घर में लगी भीषण आग में लाखों का नुकसान

जानकारी के अनुसार चिकनी गांव निवासी नीरज, दोपहर में खाना खाने के बाद अपनी पत्नी के साथ महुआ बीनने जंगल चला गया. इसी बीच उसके घर में अचानक आग लग गई. आग की लपटें उठती देख पड़ोसियों ने शोर मचाया तो नीरज के घर वाले भागकर पहुंचे. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. आग की लपटे देख पहुंचे ग्रामीणों ने बाल्टी से पानी डालकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

इसे भी पढ़ें- दुष्कर्म के प्रयास में हुआ असफल तो महिला पर चाकू से किया हमला, हालत नाजुक

इस सम्बन्ध में गांव के पूर्व प्रधान पारसनाथ खरवार ने बताया कि सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची. गांव वालों के आग बुझाने तक घर में रखा नकदी, जेवरात समेत राशन, गद्दा, रजाई, कपड़े, राशन व अन्य सामान जलकर राख हो गया. पूर्व ग्राम प्रधान पारसनाथ खरवार ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि दिलाने का आग्रह किया है. इस संबंध में तहसीलदार ने बताया कि हल्का लेखपाल को गांव में भेजकर आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है, नियमानुसार सहायता दिलाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.