ETV Bharat / state

कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में लगी आग, लाखों रुपये का सामान खाक!

author img

By

Published : Apr 4, 2022, 7:43 PM IST

चंदौली जिले में एक कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.

चंदौली : जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के फुटिया गांव के समीप रविवार की रात कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में आग लग गई. आग लगने की वजह शार्ट-सर्किट बताई जा रही है. घटना में लैपटॉप सहित तमाम जरूरी सामान जलकर राख हो गया. सोमवार की सुबह जब केंद्र संचालक ने दुकान खोली, तो उसे घटना की जानकारी हुई.

कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र संचालक अमरनाथ ने बताया कि शनिवार को वह प्रशिक्षण केंद्र बंद करके घर चला गया था. रविवार को संस्थान की छुट्टी होने के कारण केंन्द्र में किसी प्रकार की आवाजाही नहीं थी. इसी बीच शार्ट-सर्किट से संस्थान में आग लग गई. आग लगने की जानकारी अगले दिन हुई.

सोमवार को जब संस्थान खोला गया, तो उसमें जरूरी सामान सुलगता हुआ मिला. इसके बाद आनन-फानन में सुलगती हुई आग को बुझाया. अमरनाथ ने बताया कि संस्थान में रखा कम्प्यूटर, लैपटाप, टेबल-कुर्सी, सीसीटीवी कैमरा बाक्स, जरूरी दस्तावेज, विद्यार्थियों के मूल अंकपत्र आदि सामान जल गया है. आग लगने से लगभग 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

इसे पढे़ं- गोरखनाथ मंदिर अटैक केस: आरोपी को कोर्ट में पेश

चंदौली : जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के फुटिया गांव के समीप रविवार की रात कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में आग लग गई. आग लगने की वजह शार्ट-सर्किट बताई जा रही है. घटना में लैपटॉप सहित तमाम जरूरी सामान जलकर राख हो गया. सोमवार की सुबह जब केंद्र संचालक ने दुकान खोली, तो उसे घटना की जानकारी हुई.

कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र संचालक अमरनाथ ने बताया कि शनिवार को वह प्रशिक्षण केंद्र बंद करके घर चला गया था. रविवार को संस्थान की छुट्टी होने के कारण केंन्द्र में किसी प्रकार की आवाजाही नहीं थी. इसी बीच शार्ट-सर्किट से संस्थान में आग लग गई. आग लगने की जानकारी अगले दिन हुई.

सोमवार को जब संस्थान खोला गया, तो उसमें जरूरी सामान सुलगता हुआ मिला. इसके बाद आनन-फानन में सुलगती हुई आग को बुझाया. अमरनाथ ने बताया कि संस्थान में रखा कम्प्यूटर, लैपटाप, टेबल-कुर्सी, सीसीटीवी कैमरा बाक्स, जरूरी दस्तावेज, विद्यार्थियों के मूल अंकपत्र आदि सामान जल गया है. आग लगने से लगभग 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

इसे पढे़ं- गोरखनाथ मंदिर अटैक केस: आरोपी को कोर्ट में पेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.