ETV Bharat / state

DDU मंडल के 49 स्टेशनों पर लगाए जाएंगे अत्याधुनिक अग्निशमन यंत्र

गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. स्टेशनों पर पर्याप्त अग्निशमन यंत्र न होने से आग लगने पर काफी नुकसान हो जाता है. भगदड़ की स्थिति में यात्रियों की भी जान भी चली जाती है. ऐसे घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए चंदौली के डीडीयू रेल मंडल के सभी छोटे-बड़े 49 स्टेशनों पर आग से बचाव के इंतजाम किए जाएंगे. जल्द ही स्टेशनों पर अत्याधुनिक अग्निशमन यंत्र लगा दिए जाएंगे.

DDU मंडल
DDU मंडल
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 1:52 PM IST

चंदौली: रेल संपत्ति व यात्रियों की जान बचाने के लिए डीडीयू रेल मंडल के सभी छोटे-बड़े 49 स्टेशनों पर आग से बचाव के इंतजाम किए जाएंगे. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर मंडल इन स्टेशनों पर तीस लाख के अग्निशमन यंत्र लगाएगा. साथ ही पहले से लगे यंत्रों को व्यवस्थित किया जाएगा. प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया व यात्री प्रतीक्षालयों में बालू भरी बाल्टी रखी जाएगी. यंत्रों का रखरखाव व मरम्मत तीन साल तक निजी कंपनी करेगी. यह उपाय आग लगने की घटनाओं को रोकने में कारगर साबित होगा. इसके अलावा आरपीएफ यात्रियों को जागरूक करेगी और आग बुझाने का तरीका सिखाएगी. जल्द ही स्टेशनों पर अत्याधुनिक अग्निशमन यंत्र लगा दिए जाएंगे.

आरपीएफ चलाएगा अभियान
दरअसल, गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. वहीं कुछ यात्री ज्वलनशील पदार्थ को लेकर सफर करते हैं. इससे भी घटनाएं होती रहती हैं. स्टेशनों पर पर्याप्त अग्निशमन यंत्र न होने से आग लगने पर काफी नुकसान हो जाता है. भगदड़ की स्थिति में यात्रियों की भी जान भी चली जाती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के गंजख्वाजा, चंदौली मझवार, सैयदराजा, दुर्गावती, धनेछा, भभुआ, सासाराम, डेहरी आन सोन सहित 49 स्टेशनों पर अग्निशमन यंत्र लगाए जाएंगे. आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए जगह-जगह नोटिस भी चस्पा किए जाएंगे. ताकि यात्री जागरूक हो सकें और उन्हें पता चल सके कि उनकी छोटी सी चूक कितनी घातक हो सकती है.

इसे पढ़ें- बीजापुर मुठभेड़: नक्सलियों से लोहा लेते यूपी के दो लाल शहीद


बीड़ी-सिगरेट की चिंगारी भी है वजह
ट्रेनों में आग लगने की घटनाएं न केवल तकनीकी खामियों से बल्कि बीड़ी व सिगरेट की चिंगारी व ज्वलनशील पदार्थों की वजह से भी होती है. इसलिए ट्रेनों में बीड़ी व सिगरेट पीने तथा ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा करने पर मनाही है, लेकिन यात्री इसका पालन नहीं करते हैं. अब आरपीएफ अभियान चलाकर ज्वलनशील पदार्थ लेकर चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने लगी है.

सभी स्टेशनों पर होगी व्यवस्था
इस बाबत डीआरएम डीडीयू राजेश पांडेय ने बताया कि स्टेशनों पर अग्निशमन यंत्र लगाए जाएंगे. पहले के लिए यंत्रों को व्यवस्थित किया जाएगा. आग लगने की घटना को रोकने के लिए पूरी तैयारी की जाएगी, ताकि किसी तरह की हानि न हो.

चंदौली: रेल संपत्ति व यात्रियों की जान बचाने के लिए डीडीयू रेल मंडल के सभी छोटे-बड़े 49 स्टेशनों पर आग से बचाव के इंतजाम किए जाएंगे. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर मंडल इन स्टेशनों पर तीस लाख के अग्निशमन यंत्र लगाएगा. साथ ही पहले से लगे यंत्रों को व्यवस्थित किया जाएगा. प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया व यात्री प्रतीक्षालयों में बालू भरी बाल्टी रखी जाएगी. यंत्रों का रखरखाव व मरम्मत तीन साल तक निजी कंपनी करेगी. यह उपाय आग लगने की घटनाओं को रोकने में कारगर साबित होगा. इसके अलावा आरपीएफ यात्रियों को जागरूक करेगी और आग बुझाने का तरीका सिखाएगी. जल्द ही स्टेशनों पर अत्याधुनिक अग्निशमन यंत्र लगा दिए जाएंगे.

आरपीएफ चलाएगा अभियान
दरअसल, गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. वहीं कुछ यात्री ज्वलनशील पदार्थ को लेकर सफर करते हैं. इससे भी घटनाएं होती रहती हैं. स्टेशनों पर पर्याप्त अग्निशमन यंत्र न होने से आग लगने पर काफी नुकसान हो जाता है. भगदड़ की स्थिति में यात्रियों की भी जान भी चली जाती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के गंजख्वाजा, चंदौली मझवार, सैयदराजा, दुर्गावती, धनेछा, भभुआ, सासाराम, डेहरी आन सोन सहित 49 स्टेशनों पर अग्निशमन यंत्र लगाए जाएंगे. आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए जगह-जगह नोटिस भी चस्पा किए जाएंगे. ताकि यात्री जागरूक हो सकें और उन्हें पता चल सके कि उनकी छोटी सी चूक कितनी घातक हो सकती है.

इसे पढ़ें- बीजापुर मुठभेड़: नक्सलियों से लोहा लेते यूपी के दो लाल शहीद


बीड़ी-सिगरेट की चिंगारी भी है वजह
ट्रेनों में आग लगने की घटनाएं न केवल तकनीकी खामियों से बल्कि बीड़ी व सिगरेट की चिंगारी व ज्वलनशील पदार्थों की वजह से भी होती है. इसलिए ट्रेनों में बीड़ी व सिगरेट पीने तथा ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा करने पर मनाही है, लेकिन यात्री इसका पालन नहीं करते हैं. अब आरपीएफ अभियान चलाकर ज्वलनशील पदार्थ लेकर चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने लगी है.

सभी स्टेशनों पर होगी व्यवस्था
इस बाबत डीआरएम डीडीयू राजेश पांडेय ने बताया कि स्टेशनों पर अग्निशमन यंत्र लगाए जाएंगे. पहले के लिए यंत्रों को व्यवस्थित किया जाएगा. आग लगने की घटना को रोकने के लिए पूरी तैयारी की जाएगी, ताकि किसी तरह की हानि न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.