चन्दौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जीटीआर ब्रिज स्थित तिब्बती मार्केट में आग लग गई. आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं इस हादसे में एक किशोर बाल-बाल बच गया.
घटना के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ऊनी वस्त्रों से भरे दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो चुका था.
आग से सब जलकर खाक
- घटना मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जीटीआर ब्रिज की है, जहां तिब्बती शरणार्थी उलेन वस्त्रों की दुकान लगाते हैं.
- शनिवार की देर रात अचानक तिब्बती मार्केट में एक दुकान में आग लग गई.
- आग ने देखते ही देखते पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया.
इसे भी पढ़ें - हाथरस में चलती बाइक में अचानक लगी आग
दुकानदार की मानें तो लाखों का माल जलकर खाक हो गया है. वहीं इस घटना में एक किशोर बच गया, जो घटना के समय दुकान में सो रहा था.